गांधी दर्शन कार्यक्रम आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने दिये निर्देश प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान में स्काउट गाइड देंगे सेवाएं – मुख्य सचिव

Description

गांधी दर्शन कार्यक्रम आयोजन के लिए मुख्य सचिव ने दिये निर्देशप्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान में स्काउट गाइड देंगे सेवाएं- मुख्य सचिवजयपुर, 09 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रदेशभर में गांधी दर्शन कार्यक्रम के आयोजन हेतु स्काउट एवं शांति अहिंसा निदेशालय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि गांधी दर्शन कार्यक्रम को पूरे प्रदेश में सफल व भव्य आयोजन के लिए स्काउट एसोसिएशन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही निदेशालय को भेजेगा। श्री आर्य ने कहा कि प्रदेश में जहां भी प्रशासन गांवों व शहरों के संग कार्यक्रम चल रहे हैं वहां स्काउट गाइड द्वारा सेवाएं दी जाये और 14 नवम्बर से प्रदेश स्तर पर इस कार्यक्रम के प्रत्येक शिविर में स्काउट गाइड की हैल्प डेस्क रखी जाये, जिसमें स्काउट गाइड पूरे दिन अपनी सेवाएं देकर आमजन को सहायता प्रदान करेंगे। बैठक में शांति अहिंसा निदेशालय के निदेशक श्री मनीष शर्मा, स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त श्री गोपाराम माली, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री विनोद जोशी, श्री पूरण सिंह शेखावत इत्यादि भी उपस्थित थे।—–