शिविर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – श्रम राज्य मंत्री

Description

शिविर में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी – श्रम राज्य मंत्रीजयपुर, 10 नवम्बर। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने बुधवार को पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत अकबरपुर वं मालाखेडा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूनखर में प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत आयोजित शिविरों का अवलोकन किया।  श्रम राज्य मंत्री ने कहा कि प्रशासन अभियान के माध्यम से आपके द्वार आया है जिसका लाभ प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जागरूक रहकर एवं दूसरों को जागरूक कर उठाए। उन्होंने कहा कि शिविरों में यदि कोई सरकारी कार्मिक लापरवाही बरते या अनावश्यक परेशान करे तो उसकी सूचना तत्काल दे। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु आमजन को जागरूक करने के साथ-साथ इसका प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने शिविर में लाभान्वितों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने घूंघट मुक्त अभियान के तहत उपस्थित महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं घूंघट मुक्ति की शपथ भी दिलाई।  श्रम राज्य मंत्री ने ग्राम छिलोडी में एनीकट, ग्राम बालेटा में गऊशाला बनवाने, सोहनपुर में राजकीय महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित करवाने, ग्राम हल्दीना में होमगार्ड कार्यालय खुलवाने, जाटबास में केन्द्रीय विद्यालय के लिए भूमि आवंटित करवाने की घोषणा की।  उन्होंने ग्राम पंचायत पूनखर एवं अकबरपुर शिविर में लगाई गई विभागीय स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने विभागीय योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी ली। हैल्प डेस्क का अवलोकन किया तथा शिविर में आने वाले परिवादियों का रिकॉर्ड इसमें संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राई साइकिल विशेष योग्यजनों को भेंट की तब उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाया गया सेल्फी पॉइन्ट आमजन एवं जनप्रतिनिधियों में आकर्षण का केन्द्र रहा। सेल्फी पॉइन्ट पर जाकर श्रम राज्य मंत्री श्री जूली सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी फोटो खिचवाए।  इस अवसर पर मालाखेडा प्रधान श्रीमती वीरवती देवी, उमरैण प्रधान श्री दौलत राम, उप प्रधान मालाखेडा श्री हट्टया, उप प्रधान उमरैण श्री महेश सैनी, श्री शिवलाल गुर्जर, श्री लालाराम सैनी, श्री देवी सिंह चौधरी, श्री बच्चू सिंह सहित प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।श्रम राज्य मंत्री ने चिकित्सकीय उपकरण किए भेंटश्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली द्वारा अपने कार्यालय से 5 लीटर की 150 पीपी किट, 2 हजार ग्लब्स और 500 मेडिकल किट चिकित्सा विभाग को उपलब्ध करवाई। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य डॉ महेश बैरवा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविंद गेट आदि उपस्थित रहे।—–