उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षण शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के दिये निर्देश

Description

उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत प्रशासन गांवों के संग अभियान का किया निरीक्षणशिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के दिये निर्देशजयपुर, 10 नवम्बर। प्रदेश के उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को ग्राम पंचायत लाखनपुर व गोपालपुरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन किया। शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारित किए गए प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होने विभागीय अधिकारियों को शिविर में प्राप्त सभी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करवाने के निर्देश दिए।लाखनपुर में शिविर का निरीक्षण करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि शिविर के दौरान आमजन की  सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर रहकर संबंधित समस्याओं का तत्परता से निराकरण कर रहे हैं। उन्होने कहा कि ग्रामीण शिविर स्थल पर आए, लिखित में अपनी समस्या से शिविर प्रभारी को अवगत कराएं, उनका तत्काल निराकरण किया जा कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। इस अवसर पर उद्योग मंत्री व प्रधान ने शिविर स्थल पर पात्र व्यक्तियों को निशुल्क पट्टे वितरित कर लाभान्वित किया। इसी प्रकार दोपहर बाद उद्योग मंत्री ने ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आयोजित शिविर के दौरान जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृत पेयजल योजनाओं जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आमजन को घर बैठे जल मिलेगा, इसकी स्वीकृति जारी हो गई है शीघ्र ही काम चालू हो जाएगा। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि बकाया विद्युत कनेक्शन शीघ्र जारी करे तथा आमजन की समस्याओं का तत्परता से निस्तारण करे। ——–