स्वर्गीय श्रीमती रतना शास्त्री एवं श्री हीरालाल शास्त्री की स्मृति में जयपुर, जोबनेर और निवाई की सड़क का नामकरण प्रस्तावित मुख्य सचिव ने दिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

Description

स्वर्गीय श्रीमती रतना शास्त्री एवं श्री हीरालाल शास्त्री की स्मृति में जयपुर, जोबनेर और निवाई की सड़क का नामकरण प्रस्तावितमुख्य सचिव ने दिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जयपुर, 11 नवंबर। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्रीमती रतना शास्त्री तथा श्री हीरालाल शास्त्री की स्मृति में जयपुर शहर, जोबनेर तथा निवाई की सड़क का नामकरण प्रस्तावित किया गया है। इस संबंध में गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित हुई बैठक में मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि श्री शास्त्री दंपती न केवल स्वतंत्रता सेनानी रहे बल्कि उन्होंने राजस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय भूमिका भी निभाई। उनके योगदान को देखते हुए राज्य सरकार ने उन प्रस्तावों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया है जिनमें श्री हीरालाल शास्त्री तथा श्रीमती रतना शास्त्री के नाम पर सड़कों के नामकरण व मूर्ति स्थापना के लिए आग्रह किया गया था।बैठक में जयपुर शहर के चांदपोल से रेलवे स्टेशन मार्ग को श्री शास्त्री के नाम पर करने, जोबनेर नगरपालिका क्षेत्र में उनके पैतृक निवास वाली सड़क के नामकरण और निवाई में श्रीमती रतना शास्त्री के नाम पर सड़क के नामकरण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश कुमार यादव, सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़, संभागीय आयुक्त श्री दिनेश कुमार यादव  तथा स्वायत्त शासन विभाग एवं जयपुर नगर निगमों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।