सिरोही के ग्राम कलदरी में खान एवं गोपालन मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण

Description

सिरोही  के ग्राम कलदरी में खान एवं गोपालन मंत्री ने किया विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण जयपुर, 11 नवम्बर। सिरोही जिले के प्रभारी तथा खान एवं गोपालन मंत्री श्री प्रमोद जैन ‘‘ भाया’’ ने गुरूवार को सिरोही जिले की पंचायत समिति शिवगंज के ग्राम कलदरी में  विद्यालय भवन में नवनिर्मित कक्षा-कक्षों का शिलान्यास, ग्राम पंचायत उतरा भागली में सडक निर्माण कार्य एवं नवक्रमोन्नत राप्रावि का उद्घाटन तथा बडावेरा में नव स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया।      इस मौके पर खान एवं गोपालन मंत्री ने कहा कि कई विकास के कार्य इस जिले में स्वीकृत किए गए है जो कि स्थानीय विधायक के प्रयासों की देन है और जब यह विकास के कार्य पूर्ण होंगे तब इनकी महत्ता परीलक्षित होगी।        कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक श्री संयम लोढा ने कहा कि आज 6 विकास कार्यो का शिलान्यास किया। जिसमें ग्राम पंचायत कलदरी के भवन निर्माण के लिए 41.45 लाख, राप्रावि काटेला फली में चार दीवारी निर्माण कार्य 4.08 लाख, राउमावि कलदरी 06 अति. कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 48.72 लाख, राप्रावि बडावेरा एक अति. कक्षा-कक्ष निर्माण कार्य के लिए 8.14 लाख,  उप स्वास्थ्य केन्द्र बडा वेरा एवं कलदरी से उतरा भागली सडक निर्माण कार्य 115. 50 लाख रूपए के कार्य है।       कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी श्री भागीरथ चौधरी, जन प्रतिनिधिगण सहित ग्रामीणजन भी मौजूद थे।—