काग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में बोले माकन,संगठन से सत्ता है,सत्ता से संगठन नही

काग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी में बोले माकन,संगठन से सत्ता है,सत्ता से संगठन नही

नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों की आज प्रदेश कार्यालय में मिटिंग आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त कार्यकारिणी के सदस्यों का पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से परिचय करवाया,परिचय के बाद अजय माकन ने अपने सम्बोधन में कहा है आपको एक टास्क दिया जा रहा है प्रदेश में 90 निकाय चुनाव होने है जिसमें आपकी भागीदारी बढ़ाने के लिए आपको विभिन्न जिलो का जिम्मा कल ले दिया गया है अब आपको उन जिलो में कल ही पहुँचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है,माकन ने कहा अगले एक दो हफ्तो मे आपको जिलाध्यक्षो और ब्लाक अध्यक्षो के नामों का पैनल बनाकर भेजना है इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से मिल बैठकर निगमो बोर्ड और जिलो की लगभग 30 हजार पेंडिग पड़ी नियुक्तियो का पैनल भी बनाकर भेजना है ताकि जल्द से जल्द जिलाध्यक्षो ब्लाकध्यक्षो की नियुक्तिया के साथ ही अन्य नियुक्तिया भी की जा सकें,उन्होने कहा हमने प्रदेश की छोटी कार्यकारिणी बनाई मगर मजबूत बनाई है,हमने सीनियर नेताओ के साथ युवाओ को भी मौका दिया है,
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीसीसी की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों को नगर निकाय चुनावों को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई है. इसके तहत कल से सभी सदस्य अपने-अपने जिलों में जाकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि सदस्यों के फीडबैक के बाद जल्द ही जिलाध्यक्षों का पैनल बनाया जाएगा. कार्यकारिणी विस्तार को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका विस्तार किया जाएगा. डोटासरा ने सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर लोगों तक उनकी योजनाओं को पहुंचाने का कार्यकारिणी सदस्यों से आह्वान किया.

यह भी पढ़ें :   इस बार सचिन पायलट के साथ गांधी परिवार खड़ा है। गत वर्ष 14 अगस्त को अशोक गहलोत सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित किया था।

बैठक में नही पहुँचे गहलोत और पायलट

मिटिंग मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी कारणों से नही पहुँच सकें हालांकि उन्होने दोनो नेताओ से फोन पर बात की,पुर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी नही पहुँचे,जिसको लेकर मत्रीं रघु शर्मा ने सफाई देते हुए कहा सचिन जी का टोंक दौरा पहले से तय था जिसकी वजह से वो बैठक में शामिल नहीं हुए