शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को वार्ड एवं ग्राम सभा की बैठकों में पढ़ कर सुनाया जाएगा – मुख्य निर्वाचन अधिकारी

Description

शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को वार्ड एवं ग्राम सभा की बैठकों में पढ़ कर सुनाया जाएगा                                                                                            – मुख्य निर्वाचन अधिकारीजयपुर, 12 नवंबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन सभी मतदान केन्द्रों के साथ-साथ विभाग की वेबसाईट ceorajasthan.nic.in पर प्रकाशन किया गया है। श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य के सभी मतदान केन्द्रों एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण कार्यालयों में बूथ लेवल अधिकारी द्वारा उपस्थित रह कर दिनांक 01.11.2021 से 30.11.2021 तक दावे एवं आपत्तियों के ऑनलाईन/ ऑफलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शनिवार को राज्य के सभी 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड सभा एवं ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में बूथ लेवल अधिकारी प्रारूप मतदाता सूची एवं मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे। वार्ड सभा अथवा ग्राम सभा में उपस्थित जन समूह के समक्ष बीएलओ द्वारा मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों का पठन किया जाएगा। इसके साथ-साथ मृत मतदाताओं की पहचान भी की जाएगी। इस बैठक में ऑनलाईन पंजीकरण एवं आयोग द्वारा विशेष योग्यजन एवं 80 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से दी गई मतदान की सुविधा की भी जानकारी दी जाएगी। इस बैठक में स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहेेंगे। वार्ड सभा एवं ग्राम सभा की बैठकों के दौरान पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र भी प्राप्त किये जाएंगे।  श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दिनांक 14 व 21 नवम्बर, 2021 (रविवार) को बूथ लेवल अधिकारी प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान केन्द्र पर उपस्थित रह कर प्रारूप मतदाता सूची आम नागरिकों के अवलोकनार्थ प्रदर्शित करेंगे तथा दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्राप्त करेंगे।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के पंजीकृत सभी मतदाताओं एवं मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु पात्रता रखने वाले सभी व्यक्तियों से आव्हान किया है कि वह वार्ड सभा/ग्राम सभा की बैठकों में उपस्थित हो कर निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त करें तथा आवश्यकतानुसार विभिन्न आवेदन पत्र प्रस्तुत करें। —–