बंशी पहाड़पुर सेंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में उत्साहजनक रेस्पांस, शुरुआती दौर में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुणा अधिक राशि -अतिरिक्त मुख्य सचिव

Description

बंशी पहाड़पुर सेंड स्टोन खनन प्लॉटों की ई-नीलामी में उत्साहजनक रेस्पांस,शुरुआती दौर में ही रिजर्व प्राइस से 20 गुणा अधिक राशि -अतिरिक्त मुख्य सचिवजयपुर, 14 नवंबर। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस, पेट्रोलियम एवं एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में पहले 3 दिन की ई-नीलामी मेंं उत्साहजनक रेस्पांस मिल रहा है। गत तीन दिनों में 12 खनन प्लॉटों की नीलामी में आरक्षित राशि से 20 गुणा अधिक राशि पर नीलामी हुई है। उन्होंने बताया कि माइंस विभाग ने बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में 10 नवंबर से 39 खनन प्लॉटों की ई नीलामी शुरु की है। बंशी पहाड़पुर के 135.94 हैक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लॉटों की ई नीलामी 10 नवंबर से शुरु हुई है जो 24 नवंबर तक चलेगी, वहीं 94.70 हैक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की नीलामी 25 नवंबर से आरंभ होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नीलामी की यह प्रक्रिया भारत सरकार के पोर्टल एमएसटीसी के माध्यम से की जा रही है।डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने देश भर में बंशी पहाड़पुर के गुलाबी और लाल पत्थर की मांग को देखते हुए यहां हो रहे अवैध खनन को रोककर वैध खनन की अनुमति के लिए सभी संभावित प्रयास करने के निर्देश दिए थे और उसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री श्री गहलोत के प्रयासों से इस क्षेत्र को वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से बाहर करने और वन भूमि के डायवर्जन की अनुमति प्राप्त हो गई है। बंशी पहाड़पुर के पत्थर की राम मंदिर निर्माण में भी मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में वैध माइंनिग शुरु करवाना राज्य सरकार के लिए संवेदनशील रहा है।माइंस एवं पेट्रोलियम मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया भी बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में वैद्य खनन के लिए किए जा रहे प्रयासों की निरंतर मॉनिटरिंग करते रहे हैं। श्री भाया ने बताया कि नीलामी में पारदर्शिता बनाए रखने और देश दुनिया से कहीं से भी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने की सुविधा के लिए खनन प्लॉटों की नीलामी भारत सरकार के ई-पोर्टल पर की जा रही है।एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि 10 से 12 नवंबर तक प्रतिदिन 4-4 खनन प्लॉटों की ई-पोर्टल के माध्यम से नीलामी की गई। इनमें 12 खनन प्लॉटों में से एक करोड़ 63 लाख की आरक्षित राशि के 11 प्लॉटों की नीलामी 35 करोड़ 33 लाख रुपए से अधिक में हुई है। उन्होंने बताया कि तीन दिन की नीलामी में खनन प्लॉट संख्या 11 आरक्षित राशि 20 लाख 91 हजार 250 के विरुद्ध 10 करोड़ रुपए में ऑक्शन हुआ है। इसी तरह से प्लॉट संख्या 4, 12 और 14 भी चार-चार करोड़ रुपए से अधिक में ऑक्शन हुए हैं।डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बंशी पहाड़पुर क्षेत्र में खनन पट्टे जारी होने से जहां एक और अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगेगी वहीं अवैध खनन के कारण आए दिन होने वाली अवैधानिक गतिविधियां और स्थानीय प्रशासन के सामने आए दिन आने वाली कानून व्यवस्था की समस्या का समाधान हो सकेगा।निदेशक खान एवं भूविज्ञान श्री केबी पण्ड्या ने बताया कि बंशी पहाड़पुर के 135.94 हैक्टेयर क्षेत्र के 30 खनन प्लॉटों के लिए 22 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की गई, वहीं 94.70 हैक्टेयर क्षेत्र के 9 खनन प्लॉटों की ई-नीलामी की 27 अक्टूबर को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में वैध खनन गतिविधियां आरंभ होने से करीब 10 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, वहीं नया निवेश आएगा और खनिज उद्योगों की स्थापना हो सकेगी।श्री पण्ड्या ने बताया कि एसएमई श्री अविनाश कुलदीप द्वारा क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने और मौका मुआयना करने वाले इन्छुकों की सहायता व सहयोग के लिए क्षेत्र में दो फोरमैन सहित गार्डों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि खनन प्लॉटों की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट व भारत सरकार के ई पोर्टल पर भी देखी जा सकती है।—-