प्रथम सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन बुधवार को

Description

प्रथम सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन बुधवार कोजयपुर, 16 नवबंर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत “प्रथम सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला का आयोजन बुधवार, 17 नवम्बर को प्रात: 10 बजे जयपुर स्थित इन्दिरा गांधी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान में किया जाएगा।सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी के निदेशक श्री रामावतार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा मुख्य अतिथि होंगी। ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव डॉ के. के. पाठक,  पंचायती राज विभाग के शासन सचिव श्री पी. सी. किशन, ईजीएस के आयुक्त श्री अभिषेक भगोतिया, राजीविका की निदेशक शुचि त्यागी  एवं महिला अधिकारिता विभाग की आयुक्त रश्मि गुप्ता कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि होंगे।श्री शर्मा ने बताया कि सामाजिक अंकेक्षण संवाद कार्यशाला में विभिन्न सिविल सोसायटी, संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, नेहरू युवा केन्द्र, महिला अधिकारिता विभाग की साथिने एवं अन्य संगठन जो ग्रामीण विकास से सम्बन्धित क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं के प्रतिनिधिगण भाग लेंगे।–