प्रशासन गांव के संग -सरकार का यह अभियान प्रदेश की विकास यात्रा के लिए अहम साबित होगा -श्रम राज्य मंत्री

Description

प्रशासन गांव के संग-सरकार का यह अभियान प्रदेश की विकास यात्रा के लिए अहम साबित होगा-श्रम राज्य मंत्रीजयपुर, 18 नवम्बर। श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार के ऎतिहासिक प्रशासन गांव के संग अभियान से प्रदेश की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह अभियान प्रदेश की विकास यात्रा के लिए अहम साबित होगा।  श्रम राज्य मंत्री गुरूवार को अलवर जिले के गांव घाटला में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि 22 विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रशासन गांव के संग अभियान के माध्यम से आमजन को उनकी पंचायत में ही राहत देने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रहे हैं। राजस्थान प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए निरंतर संवेदनशीलता से फैसले कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में संवेदनशीलता और पारर्दशिता के साथ आमजन को राहते पहुंचाने के उद्देश्य से विभागीय अधिकारी लगातार जुटे हुए हैं।  उन्होंने निर्देश दिये कि अभियान में आवश्यक बिन्दुओं पर संशोधन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से सकारात्मक दिशा में कार्य करे। चूंकि राज्य सरकार ने वृहद् स्तर पर प्रदेशवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस अभियान की शुरूआत की है। श्रम मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि अभियान से जुडे आमजन के विभिन्न विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जाना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर संभावित लाभान्वितों की पहचान कर उन्हेें लाभ देने के कार्य में तेजी लाए तथा पात्र व्यक्तियों को शिविर में आमंत्रित कर उनके लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराने में सहयोग की भावना से कार्य करे। उन्होंने पिछले दिनों गांव बरवाडा के मदन पुत्र छोटेलाल की दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर परिवार को सांत्वना देते हुए मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से र्आथिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।  इस दौरान उपखंड अधिकारी श्री प्यारेलाल सोठवाल सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।——-