जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने किया ट्रेनिंग सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण – अधिकारियों को दिये निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश

Description

जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री ने किया ट्रेनिंग सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण- अधिकारियों को दिये निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देशजयपुर, 24 नवंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बुधवार को यहां शिक्षा, कौशल, कौशल प्रशिक्षण और ट्रेनिंग सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें सेंटर निर्माण कार्य की विस्तार से जानकारी दी।इस दौरान श्री बामनिया सुबह सांगानेर तहसील के गांव सवाईगेटोर में निर्माणाधीन ट्रेनिंग सेंटर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री बलराम मीणा ने राज्य मंत्री को बताया कि उक्त सेंटर के निर्माण के लिए 1799.60 रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया 1606. 97 वर्ग मीटर आवंटित भूमि पर सेंटर का निर्माण कार्य राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके तहत बेसमेंट सहित आठ मंजिला भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। भवन के प्रथम तल पर जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त (तृतीय) सहित अन्य कार्यालय बनाए जाएंगे। इसी तरह द्वितीय तल पर ट्रेनिंग हॉल, लैब, लेक्चर हॉल, मल्टीपरपज हॉल और वेटिंग रूम बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि तृतीय तल पर डायनिंग हॉल, किचन, स्टोर सहित अन्य निर्माण कार्य करवाए जाएंगे। चौथे तल से लेकर आठवें तल तक छात्रावास बनाया जाएगा, जिसमें 150 कमरे बनाए जाने प्रस्तावित हैं। सेन्टर के निर्माण संबंधी जानकारी लेने के बाद श्री बामनिया ने अधिकारियों से सेंटर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश देते हुए कहा कि तय अवधि में यह कार्य पूरा किया जाए।—-