खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 2 अधिकारी बने आईएएस

Description

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के 2 अधिकारी बने आईएएस जयपुर, 24 नवंबर। राज्य प्रशासनिक सेवा (आरएएस) से हाल ही में आईएएस में पदोन्नत हुए 17 अधिकारियों में से 2 अधिकारी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल व राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जनरल मैनेजर श्री नरेन्द्र गुप्ता पदोन्नत होकर आईएएस बने हैं।  28 सितम्बर 1966 को जन्मे जयपुर शहर के श्री अनिल कुमार अग्रवाल 1992 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। श्री अग्रवाल अजमेर, चित्तौड़गढ़, करौली, झालावाड़, कोटा, अलवर के एसडीएम सहित जेडीए, राजस्व विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग, कला एवं संस्कृति विभाग, आवासन मण्डल एवं अन्य विभागों में महत्वपूर्ण पदों पर आसीन रहे हैं। जनवरी 2021 से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त व उपभोक्ता मामले विभाग के पदेन निदेशक हैं। श्री अग्रवाल ने बी.कॉम व एलएलबी की शिक्षा प्राप्त की है और राजकीय सेवा का लम्बा अनुभव रखते हैं।  पदोन्नति पाने वाले विभाग के दूसरे अधिकारी 8 मार्च 1965 को जन्मे झुन्झुनूं के श्री नरेन्द्र गुप्ता 1992 बैच के आरएएस अधिकारी हैं। श्री गुप्ता अलवर-कोटा के एडीएम, हिण्डौन, केकड़ी, किशनगढ़ के एसडीएम, जयपुर-कोटा के नगर निगम आयुक्त, रेवेन्यू बोर्ड के सदस्य, जयपुर के अतिरिक्त उपायुक्त, जेडीए सहित अनेक विभागों में उच्च पदों पर आसीन रहे हैं। श्री गुप्ता ने विज्ञान विषय से स्नातक और गणित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त  की है।  खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने दोनों ही अधिकारियों को पदोन्नति पर बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। —–