लाखन मीणा बने एनएसयूआई टोंक एवं करौली के सह प्रभारी

लाखन मीणा बने एनएसयूआई टोंक एवं करौली के सह प्रभारी

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अनुशंसा पर प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू, प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी ने जिला कार्यकारिणी निर्माण, सदस्यता अभियान के संदर्भ में लाखन मीणा निवासी बगलाई (सवाई माधोपुर) को दो महत्वपूर्ण जिले टोंक एवं करौली का सह प्रभारी नियुक्त किया। लाखन मीणा वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सोशल मीडिया विभाग में राष्ट्रीय सह संयोजक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। लाखन ने नियुक्ति पर एनएसयूआई के राष्ट्रीय नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी एवं प्रदेश प्रभारी गुरजोत संधू का आभार जताया। लाखन ने बताया कि अब आगामी दिनों में टोंक एवं करौली जिले में जाकर महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों को एनएसयूआई की सदस्यता से जोड़ेंगे और उन जिलों में संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे। जल्द ही निष्ठावान कार्यकर्ताओं की पहचान कर टोंक और करौली में जिला कमेटी की नियुक्ति कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :   राजस्थान में ईस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 76 के कोटा बाईपास पर केबल स्टे ब्रिज के निर्माण एवं रखरखाव की परियोजना पूरी हुई