स्कूलों में कोरोना संकट के बीच बुधवार को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में न तो कोई निर्णय हो सका और न ही किसी गाइडलाइंस पर ही चर्चा हो सकी

राजस्थान के स्कूलों में कोरोना संकट के बीच बुधवार को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में न तो कोई निर्णय हो सका और न ही किसी गाइडलाइंस पर ही चर्चा हो सकी जिसकी बजह से राजस्थान में फिलहाल स्कूल पहले की तरह ही खुले रहेंगे। बताया गया है कि मुख्यमंत्री इस मामले में पहले सभी जिलों के कलेक्टर और मेडिकल ऑफिसर्स से चर्चा करेंगे फिर कोई फैसला लेंगे। गौरतलब है कि नए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन तय करने का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे लेकिन उस पर फैसला नहीं हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री ने 100% क्षमता के साथ स्कूल खोलने के फैसले पर फिर से विचार करने, छात्रों को अल्टरनेट डे बुलाने, स्कूलों में फिर से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने ब स्कूलों में लागू कोरोना गाइडलाइन में संशोधन के प्रस्ताव किये थे तैयार।