इन्वेस्ट राजस्थान सम्मिट-2022 के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठन

Description

इन्वेस्ट राजस्थान सम्मिट-2022 के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समन्वय समिति का गठनजयपुर, 25 नवम्बर। इन्वेस्ट राजस्थान सम्मिट-2022 के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के मध्य आपसी सामंजस्य सुनिश्चित करने के लिए मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य की अध्यक्षता में एक पच्चीस सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है।  प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से इस संबंध में जारी आदेशानुसार यह समिति सम्मिट के आयोजन के सभी पहलुओं के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी करेगी। साथ ही अन्तर-विभागीय निवेश संबंधी प्रस्तावों के मामलों का भी निराकरण करेगी। समिती का प्रशासकीय विभाग उधोग विभाग होगा, जबकि निवेश संवर्धन ब्यूरो शासन सचिवालय होगा। समिति का कार्यकाल छः माह का होगा। समिति में मुख्य सचिव सहित पच्चीस सदस्य शामिल किये है। जिनमें संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, शासन सचिव व आयुक्त गण शामिल किये है। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक प्रतिनिधि को भी समिति में शामिल किया गया है। —