खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने की आमजन से अपील जरूरतमंद को मिल सके राशन इसलिए आर्थिक रूप से सम्बल लाभार्थी एनएफएसए सूची से हटवाएं अपना नाम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की ली प्रथम बैठक

Description

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने की आमजन से अपीलजरूरतमंद को मिल सके राशन इसलिए आर्थिक रूप से सम्बल लाभार्थी एनएफएसए सूची से हटवाएं अपना नामखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों की ली प्रथम बैठक जयपुर, 25 नवम्बर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि एनएफएसए के अन्तर्गत खाद्यान्न का लाभ ले रहे ऎसे लाभार्थी जो अब आर्थिक रूप से सम्बल हो चुके हैं, वे गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए स्वेच्छा से अपना नाम एनएफएसए सूची से हटवाएं। खाद्य मंत्री ने आमजन से अपील की है कि खाद्य सुरक्षा का लाभ गरीब व वंचित लोगों को मिल सके, इसलिए आर्थिक रूप से सम्बल लाभार्थी, सरकारी कर्मचारी एवं अन्य अपात्र लाभार्थी अपना नाम जल्द से जल्द हटवाएं। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से अपना नाम हटवाने वाले लोगों पर किसी भी तरह की कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी। श्री खाचरियावास खाद्य मंत्री के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद गुरूवार को शासन सचिवालय में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित प्रथम बैठक में बोल   रहे थे।  श्री खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार गरीब व वंचित वर्ग के लोगों के हितार्थ दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बैठक में विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों, योजनाओं, प्रगति व किये जा सकने वाले नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने खाद्य मंत्री को विभाग द्वारा चलाई जा रही स्टेट फ्लेगशिप योजना की प्रगति रिपोर्ट सहित कोरोना काल में विभाग द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त खाद्य आयुक्त श्री अनिल कुमार अग्रवाल, राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जनरल मैनेजर श्री नरेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता व श्रीमती अलका मीणा सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित थे। —–