जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठक विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी प्रथामिकता से करें कार्य -जल संसाधन मंत्री

Description

जल संसाधन विभाग की समीक्षा बैठकविभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी प्रथामिकता से करें कार्य-जल संसाधन मंत्री जयपुर, 25 नवंबर। जल संसाधन मंत्री श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि जल चाहे राजस्थान के लिए हो या देश-दुनिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार की प्रत्येक विभागीय योजनाओं का जितना जल्दी और बेहतर क्रियान्वयन हो सके इसके लिए अधिकारी प्रथामिकता से कार्य करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभांवित किया जा सकें। राज्य सरकार की पहल एवं प्रयासों का ही नतीजा है कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतने बडे़ स्तर पर इंदिरा गांधी नहर की मरम्मत के लिए नहरबंदी की गई है। इससे अंतिम छोर के गांवों के किसानों को भी नहर का पानी मिल सकेगा।  श्री मालवीय गुरूवार को इंदिरा गांधी नहर बोर्ड भवन के सभागार में आयोजित जल संसाधन विभाग की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक मेंं उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये की मुख्यमंत्री की सभी बजट घोषणाओं को जल्द से जल्द अमली जामा पहनाया जाये। कोरोना महामारी के कारण विभाग के जो कार्य प्रभावित हुए उन्हें विभाग त्वरित गति प्रदान करें ताकि कार्य तय समय पर पूर्ण हो। उन्होंने बताया कि अब तक जितनी बजट घोषणएं की उनमें से अधिकाश पूर्ण हो चूकी है। शेष पर त्वरित गति से कार्य किया जा रहा है। अगले बजट तक शत प्रतिशत कार्य कर दिया जायेगा। जल संसाधन आमजन से सीधा जुड़ा एक महत्वपूर्ण विभाग बैठक में जल संसाधन राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि जल संसाधन विभाग आमजन से सीधा जुड़ा एक महत्वपूर्ण विभाग है। श्री भाटी ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा पानी उपलब्ध करवाया जाये और जिलों में उपलब्ध डेम के पानी का सही उपयोग हो। उन्होने कहा कि सिंचाई के साधनों को और सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार पूर्ण प्रयास कर रही है। साथ ही रबी की फसल के लिए किसानों के पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा।  इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के संभाग एवं जिलों से संबधित उच्च अधिकारियों ने अपने अपने संभाग से संबंधित स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त पदों की वस्तुस्थिति की जानकारी दी। साथ ही बजट वर्ष 2019-20, 2020-21 एवं 2021-22 में स्वीकृत किये गये, पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया। सभी विभागीय कार्यों को तय समय सीमा में पूर्ण कर दिया जायेंगा।     बैठक में जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वी राज सहित विभाग एवं संभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।