संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है -आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री

Description

संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है-आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्रीजयपुर, 26 नवम्बर। आपदा प्रबन्धन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय, सांख्यिकी एवं नीति निर्धारण मंत्री श्री गोविन्दराम मेघवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर सर्किल, जयपुर स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री मेघवाल ने अपने उद्धबोध में कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के 125 वें जन्म-दिवस के अवसर पर घोषित संविधान दिवस हर वर्ष 26 नवम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर हमें न सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अहसास होता है, बल्कि संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से हमें अपना हक मिलता है, साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों की याद भी दिलाता है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। भारत का संविधान विश्व में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। डॉ. अम्बेडकर स्वतंत्र भारत के पहले दलित कानून मंत्री थे और उन्होंने देशभर के दलितों के विकास एवं उत्थान के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किये है। इस अवसर पर जयपुर नगर निगम के वार्ड-147 के पार्षद श्री भरत मेघवाल जी, श्री हंसराज वर्मा जी, श्री मनोज कुमार जी, श्री रामोत्तार बैरवा जी, श्री महेन्द्र वाल्मिकी एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती सरीता चौहान सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर संविधान दिवस को मनाया। —–