प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का किया अवलोकन

Description

प्रभारी मंत्री ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों का किया अवलोकनजयपुर, 26 नवम्बर। अलवर जिले की प्रभारी मंत्री एवं महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश बैरवा ने कहा कि आम नागरिकों की जागरूकता इससे ही परिलक्षित हो रही है कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविरों में बडी संख्या में पहुंचकर अपने काम करा रहे हैं।  प्रभारी मंत्री श्रीमती भूपेश शुक्रवार को अलवर के मालाखेडा की ग्राम पंचायत कैरवाजाट में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने संविधान दिवस की बधाई देते हुए उपस्थित आमजन से कहा कि भारत का संविधान हर व्यक्ति को सर्वांगीण विकास का अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर उन्होेंने कहा कि 22 विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रशासन गांव के संग अभियान के माध्यम से आमजन को उनकी पंचायत में ही राहत देने के उद्देश्य से लगातार कार्य कर रहे हैं। राजस्थान प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए निरंतर संवेदनशीलता से फैसले कर रहे है। विभागीय स्टॉलों का किया अवलोकन मंत्री श्रीमती भूपेश ने शिविर स्थल पर लगाए गए 22 विभागों के एक-एक स्टॉल पर जाकर उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं की जानकारी उपस्थित आम नागरिकों से ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दस्तावेजों की पूर्ति में आमजन का सहयोग करें। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि दिव्यांगजनों को मौके पर ही उपकरण उपलब्ध करावे। केक काटकर मनाया नवजात बेटियों का जन्मदिन श्रीमती भूपेश ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नवजात बेटियों का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया। बेबी किट एवं बधाई सन्देश भेंट किये। उन्होंने बेटी बचाओं बेटी पढाओ  अभियान के तहत उपस्थित जनसमूह को बेटी बचाने एवं उन्हें आगे बढाने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने धात्री महिलाओं की गोदभराई की रस्म को पूरा किया। उन्होंने नन्हे-मुन्हे बच्चों को खिलौने एवं उपहार भी भेंट किए। लाभार्थियों को वितरित किए प्रमाण पत्र  शिविर में मौके पर ही जिन व्यक्तियों के हाथों-हाथ काम हुए उन लाभार्थियों को मंत्री श्रीमती भूपेश ने प्रमाण पत्र सौंपे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शिविर में 15 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों, महिला अधिकारिता विभाग में 7 नवचयनित साथिनों को कार्य ग्रहण आदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 लाभार्थियों को स्वीकृति आदेश, श्रम विभाग द्वारा 70 श्रमिकों को ई-श्रमिक कार्ड तथा राजस्व विभाग द्वारा 42 आम सहमति से जमीन के बटवारे के विभाजन पत्र भेंट किए। —–