प्रशासन शहरों के संग अभियान अल्पसंख्यक मामलात ने जैसलमेर में किया शिविर का निरीक्षण

Description

प्रशासन शहरों के संग अभियानअल्पसंख्यक मामलात ने जैसलमेर में किया शिविर का निरीक्षणजयपुर, 26 नवम्बर। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविरों को नगरीय विकास और नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर खुशहाली लाने वाला बताया है और शहरवासियों से कहा है कि इनका पूरा-पूरा लाभ उठाएं। श्री  मोहम्मद ने शुक्रवार को जैसलमेर में नगर परिषद की ओर से अम्बेडकर भवन में वार्ड संख्या 28 के लिए आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह आह्वान कियां।उन्होंने शिविर में सभी विभागों द्वारा स्थापित काउन्टरों पर पहुंचकर शिविर में हो रहे कार्यों का गंभीरता से अवलोकन किया और अब तक की प्रगति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि हर शिविर को अधिक से अधिक उपादेय एवं उपलब्धियों के लिहाज से यादगार बनाएं। इससे शहरवासियों को विकास गतिविधियों एवं योजनाओं का लाभ मिलने के रास्ते खुलेंगे वहीं शहरी समस्याओं से भी मुक्ति प्राप्त हो सकेगी।उन्होंने कहा कि ये शिविर इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को अपने छोटे-मोटे कामों के लिए अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ें बल्कि एक ही जगह उनके सभी तरह के कार्य होने के साथ ही तमाम प्रकार की समस्याओं का निराकरण हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिविरों के माध्यम से सभी को आवास का पटट जारी करने की कार्यवाही करें ताकि शिविर का उन्हें असली लाभ मिले। इसके साथ ही उन्होंने शिविरों को शहरवासियों के लिए अधिक से अधिक उपयोगी बनाने के लिए सेवा और परोपकार की भावना से काम करने और सुशासन का बेहतर संदेश संवहित करने का आह्वान भी किया।  उपनिवेशन मंत्री ने अपने संबोधन में वार्डवासियों से आहवान किया कि वे शिविरों के प्रति जागरूक रहकर अधिक से अधिक संख्या में अपनी समस्याएं रखकर उनका निस्तारण करावें तथा अभियान का लाभ उठावें। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक संख्या में पेंशन के आवेदन करवाने के निर्देश दिए तथा बिजली विभाग के अधिकारियों को फील्ड में जाकर सर्वे कर लोगों को विद्युत की समस्याआें से राहत दिलवाने पर विशेष जोर दिया।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की कि इन अभियानों के माध्यम से वास्तव में नगरवासियों की समस्याएं हाथो-हाथ निस्तारित हो रही हैं, यह अच्छी बात है। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को शिविर के दौरान अधिक से अधिक पट्टा वितरण के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए निस्तारण पर जोर दिया ताकि लोगों को इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। शिविर में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में नगरवासियों को अधिक से अधिक पंजीयन कराने के आहवान् किया जिसमें उन्हें आगामी जीवन मेें अपने स्वास्थ्य के प्रति किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होेंने इसके साथ ही इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना के फॉर्म ई मित्र के माध्यम से भरवाकर अनुमोदन के लिए संबंधित अधिकारी एवं कार्मिकों को निर्देश दिए।शिविर के प्रारम्भ में नगर परिषद की ओर से सभापति श्री हरिवल्लभ कल्ला ने अल्पसंख्यक मामलात मंत्री का स्वागत साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया वहीं अन्य तमाम अतिथियों का भी बहुमान किया गया।इस अवसर पर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने शिविर में आये हुए सभी नगरवासियों से शिविर के द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कहा। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री  का जैसलमेर में कलाकार कॉलोनी में  स्वागतश्री शाले मोहम्मद को उपनिवेशन ,सी ए डी विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद जिले के लोगों में केबिनेट मंत्री श्री शाले मोहम्मद के प्रति स्नेह उमड़ रहा हैं ,उनका जगह जगह जनता द्वारा सम्मान हो रहा हैं , शुक्रवार को जैसलमेर शहर के कलाकार भवन में पार्षद देवी सिंह  चौहान,ग्रुप फॉर पीपल जैसलमेर और कलाकार कॉलोनी विकास समिति द्वारा अभिनंदन किया गया।,अल्पसंख्यक मामलात् ग्राम पंचायत एका में प्रशासन गांवों के संग अभियान का अवलोकन कियाअल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा के ग्राम पंचायत एका में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का अवलोकन किया एवं ग्रामीणों को मौके पर ही सहायता उपकरण एवं अन्य सरकारी सहायताएं प्रदान की।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रामदेवरा में छात्राओं को साईकिल वितरण किया,अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बालिका शिक्षा के विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पाकर भविष्य संवारने का आह्वान बालिकाओं से किया है और कहा है कि उच्चतम शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर आगे बढ़ें।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शुक्रवार को जैसलमेर जिले के रामदेवरा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में यह आह्वान किया। श्री शाले मोहम्मद ने इस अवसर पर चाबी प्रदान कर 74 बालिकाओं को साईकिलें वितरित कीं तथा विद्यार्थी सहायता केन्द्र का लोकार्पण किया। उन्होंने सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। —–