विकास कार्याे से नई कहानी लिख रहा है हिंडोली क्षेत्र-अशोक चांदना गुढा शिविर में बरसी राहत

Description

विकास कार्याे से नई कहानी लिख रहा है हिंडोली क्षेत्र-अशोक चांदनागुढा शिविर में बरसी राहतजयपुर, 27 नवंबर। युवा मामले और खेल विभाग, कौशल, नियोजन, उद्यमिता, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आपदा प्रबंधन एवं सहायता, प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं नीति निर्धारण प्रकोष्ठ राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने शनिवार को हिण्डोली उपखण्ड के गुढा बांध ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभान्वित किया।शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर शुरू किए प्रशासन गांवों के संग अभियान में पूरा प्रशासन ग्रामीणों को राहत देने के लिए उनके गांव में आ रहा है और उनके काम आसानी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के कामों की गंगा बह रही है। आगामी दिनों में हिंडोली नैनवा पेयजल परियोजना मेचंबल से घर घर नल पहुंचाने का कार्य आरंभ होगा जिसके लिए बजट राशि स्वीकृत हो चुकी है। 973 करोड़ लागत वाली इस पेयजल परियोजना से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के 286 गांव लाभान्वित होंगे। इससे गांव की बहन बेटियों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का व्यापक विकास हुआ है। सभी गांवों में सीसी और इंटरलॉकिंग कार्य हुए हैं।राज्य मंत्री ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में उन्होंने  हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान और शमशान भूमि के काम को मिशन के तौर पर लिया जिससे हिंडोली क्षेत्र में हर ग्राम पंचायत में खेल मैदान और श्मशान भूमि की उपलब्धता हो सकेगी। गांव गांव में बच्चों को खेलने का मौका मिलेगा। बच्चे खेलेंगे तो स्वस्थ और सुयोग्य बनेंगे।उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में सभी खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा ताकि बच्चे और युवा खेल मैदानों का पूरा उपयोग कर सकें और अपना जीवन सवार सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आउट ऑफ टर्न प्रावधान कर खेलों में 2 प्रतिशत कोटा खिलाड़ियों के लिए कर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नौकरियों में अवसर खोल दिए हैं जिससे खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं।राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच महावीर गुर्जर की मांग पर कल्याणपुरा मजरा को राजस्व गांव घोषित कराने, सामुदायिक भवन बनवाने तथा क्षेत्र में सड़कों की समस्या वाले क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने की घोषणा की।शिविर में हुए यह कामगुढा बांध ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 201 पट्टों का वितरण किया गया। गैर खातेदारी से खातेदारी के साथ पेंशन के 15, पीएम आवास के 48, रिकॉर्ड दुरुस्ती के 231 सहित राजस्व से जुड़े विभिन्न कार्य हुए । इसके अलावा विभिन्न विभागों की योजनाओं में ग्रामीणों को लाभान्वित किया गया।शिविर में उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि शिविर में 5 राजस्व गांव में आबादी विस्तार के 5 प्रस्ताव लिए गए। इन सभी गांवों में खेल मैदान ,श्मशान ,मृत मवेशियों के लिए शमशान, उप स्वास्थ्य केंद्र, दुग्ध संग्रहण केंद्र, पशु उपकेंद्र के प्रस्ताव लिए गए।  यह रहे मौजूदशिविर में जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, उप जिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, प्रधान कृष्णा माहेश्वरी, सरपंच मीना गुर्जर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। बालिकाओं को मिली साइकिलराज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने  उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर के दौरान विद्यालय की 9वीं एवं 10वीं की बालिकाओं को निशुल्क साइकिल योजना में 17 साइकिलों का वितरण किया। उन्होंने बालिकाओं से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी।राज्यमंत्री ने किया गुढाबांध का निरीक्षणगुढा में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में पहुंचने से पहले राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने रास्ते में रूककर गुढा बांध का निरीक्षण, किया। उन्होंने यहां केयर टेकर से बांध के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने बांध के रेस्ट हाउस, नहरों एवं वर्तमान में भराव क्षमता के बारे में जानकारी ली और करवाए जा सकने वाले आवश्यक कार्यों के बारे में भी पूछा।राज्यमंत्री ने वर्षाकाल के दौरान गुढाबांध से गेट खोलने के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से ऑटोमेटिक तरीके से खुलने वाले बांध के गेटों की व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली। इस दौरान जिला प्रमुख चन्द्रावती कंवर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।—-