आशीष सक्सेना राजस्थान लोक सेवा आयोग के वकील बने

अजमेर के आशीष सक्सेना राजस्थान लोक सेवा आयोग के वकील बने
===========
सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरियों एवं पदोन्नति से जुड़े मुकदमों में पैरवी करने में माहिर अजमेर के आशीष सक्सेना को राजस्थान लोक सेवा आयोग के मुकदमे में हाईकोर्ट में पैरवी करने के लिए आयोग का वकील नियुक्त किया गया है। एडवोकेट आशीष सक्सेना अजमेर के जिला प्रमुख रहे सत्य किशोर सक्सेना के पुत्र हैं। सक्सेना वर्ष 1978 से हाईकोर्ट में लगातार पैरवी कर रहे हैं। जबकि आशीष सक्सेना पिछले 21 वर्षों से हाईकोर्ट में सिविल रिट सहित दीवानी व फौजदारी से जुड़े प्रकरणों में भी वकालत कर रहे हैं। आशीष सक्सेना की नियुक्ति ऐसे समय में की गई है, जब आयोग की अनेक भर्ती परीक्षाओं के मामले हाईकोर्ट में लंबित हैं। विगत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी आयोग की भर्ती परीक्षाओं के मामले हाईकोर्ट में लंबित होने पर चिंता जताई थी। सीएम का कहना रहा कि भर्ती परीक्षाओं के मामले हाईकोर्ट में चले जाने से परीक्षा की प्रक्रिया प्रभावित होती है। गहलोत का कहना था कि प्रक्रिया ऐसी होनी चाहिए ताकि किसी को भी आपत्ति नहीं हो। आशीष सक्सेना नौकरियों की विसंगतियों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग का वकील बनने के बाद हाईकोर्ट में मामले के निस्तारण की प्रक्रिया में तेजी आएगी। सक्सेना की नियुक्ति से हाईकोर्ट में आयोग का पक्ष मजबूती के साथ रखा जा सकेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि आशीष सक्सेना सुप्रीम कोर्ट में भी पैरवी करते हैं। मोबाइल नंबर 9414003192 पर एडवोकेट सत्य किशोर सक्सेना को शुभकामनाएं दी जा सकती है।