बीकानेर में स्कूली शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को मदरसा पैराटीचर्स से बचने के लिए पुलिस वाहन में शरण लेनी पड़ी।

शिक्षा मंत्री का घेराव:

राजस्थान की सरकारी स्कूलों में बेटियां निडर होकर पढ़े इसकी जिम्मेदारी स्कूली शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला की है। लेकिन राजस्थान के ऐसे हालात हैं कि खुद शिक्षा मंत्री कल्ला को पुलिस की शरण लेनी पड़ रही है। 8 दिसंबर को कल्ला अपने गृह जिले बीकानेर के दौरे पर थे, तभी मदरसा पैराटीचर्स ने अपनी मांगों को लेकर कल्ला का घेराव किया। नाराज पैराटीचर्स से बचने के लिए कल्ला जब तेजी से चलने लगे तो पैराटीचर्स ने भी दौड़ लगा दी। ऐसे में कल्ला को बचने के लिए पुलिस वाहन में बैठना पड़ा। लेकिन फिर भी प्रदर्शनकारियों ने घेराव जारी रखा। बाद में बड़ी मुश्किल से पुलिस ने कल्ला को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पैराटीचर्स लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। विगत दिनों जब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी राजस्थान के पर्यटन स्थल रणथम्भौर परिवार के साथ आई थी, तब भी होटल के बाहर मदरसा पैराटीचर्स ने प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें :   आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की उपस्थिति में असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए