उद्योग मंत्री ने बानसूर – नारायणपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल का लिया जायजा समुचित कार्रवाई करने के दिये निर्देश

Description

उद्योग मंत्री ने बानसूर – नारायणपुर क्षेत्र में ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल का लिया जायजा समुचित कार्रवाई करने के दिये निर्देशजयपुर, 10 जनवरी। उद्योग मंत्री श्रीमती शंकुतला रावत ने सोमवार को अलवर जिले के बानसूर – नारायणपुर क्षेत्र में अत्यधिक ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसल का जायजा लिया और अधिकारियों को समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्रीमती रावत ने किसानों से ओलावृष्टि से हुए नुकसान के बारे में जानकारी लेते हुए स्वयं फसल खराबे का अवलोकन भी किया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व बारिश के साथ आई तेज हवा से सरसों व गेहूं की फसल जमीन पर लेट गई हैं। फसल खराबे को लेकर चिंतित खेतों में पहुंची उद्योग मंत्री ने किसानों से बातचीत की और कहा कि सरकार ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे को लेकर चिंतित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने किसान कल्याणकारी सोच को दिखाते हुए राज्य में जिन जगह ओलावृष्टि से फसल खराब हुई है, वहां विशेष गिरदावरी करवाने के निर्देश दिए हैं।  इस दौरान नारायणपुर तहसीलदार रामचंद्र जी,भू अभिलेख अधिकार, कृषि पर्यवेक्षक एवं कृषि अधिकारी  एवं ग्रामवासी सहित क्षेत्रीय सरपंच एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी भी रही।—–