बांसवाड़ा मेें प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक, कोरोना से बचाव के प्रभावी प्रयासों पर दिया बल

Description

बांसवाड़ा मेें प्रभारी मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक,कोरोना से बचाव के प्रभावी प्रयासों पर दिया बलजयपुर,11 जनवरी। ऊर्जा राज्य मंत्री तथा बांसवाड़ा जिले के प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने मंगलवार को बांसवाड़ा के जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और कोविड नियंत्रण प्रबन्धन के साथ ही विकास योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और कहा कि आम जन को अधिक से अधिक लाभान्वित कर सुशासन के स्वप्नों को साकार करें।  बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री नरेश बुनकर, घाटोल विघायक श्री हरेन्द्र निनामा, जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालविया, उपजिला प्रमुख श्री विकास बामनिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  श्री भाटी ने बांसवाड़ा जिले में कोविड की मौजूदा स्थिति की विस्तार से जानकारी ली और कोविड नियंत्रण प्रबन्धन गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि इस दिशा में व्यापक स्तर पर योजनाबद्ध प्रयास करें और इसके लिए हर स्तर पर पूरी-पूरी गंभीरता बरतें।  उन्होंने चिकित्सा विभागीय अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय तमाम ऎहतियाती उपायों के प्रति मुस्तैद रहें और चिकित्सा संस्थानों को हर दृष्टि से बेहतर बनाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन को कोरोना से बचाव के लिए व्यापक लोक जागरण गतिविधियों को और अधिक तेज करें। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना महामारी के रोकथाम व बचाव को लेकर किये जा रहे प्रबन्धन तारीफे काबिल है। उन्होंने कोविड से बचाव एवं रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया और कहा कि इसके प्रति गंभीर रहें और लक्ष्यों के अनुरूप अधिकाधिक वैक्सीनेशन का कार्य विशेष अभियान चलाकर पूर्ण करें। इसके साथ ही उन्होंने जिले में सैम्पलिंग बढ़ाने, संक्रमित मरीजों को ट्रेक करते रहने और गाइडलाईन का पालन सख्ती से कराने के साथ ही सभी ऎहतियाती उपायों के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये।प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और कहा कि इस योजना से अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की दिशा में और अधिक बेहतर उपलब्धियां हासिल करें। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि चिरंजीवी योजना से आमजन को अधिक से अधिक लाभान्वित कराएं और इस योजना से जोड़े गए अस्पतालों की सूची भी चस्पा करवाएं ताकि आम जन को इनके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने जिले के अस्पतालों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित समस्त चिकित्सा संस्थानों का समय-समय पर निरीक्षण करने और वहां की वस्तुस्थिति का जायजा लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में प्रभारी मंत्री ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि विकास संबंधी कार्यों में प्राथमिकता व गुणवत्ता का पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए जिले के विकास को गति दें। प्रभारी मंत्री भाटी ने फ्लैगशिप योजनाओं तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के तहत करवाये जा रहे कार्यो को प्राथमिकता से करने के लिए पाबन्द किया।  उन्होनें कहा कि सभी विभाग और उनके अधिकारी यह अच्छी तरह सुनिश्चित करें कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को प्राथमिकता से मिले और इसमें किसी भी प्रकार की देरी न हो। इसके साथ नियमों का विशेष फोलोअप कर कार्यों को समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को बैठक में रखे गए मुद्दों पर जिला प्रशासन द्वारा समय पर समुचित कार्यवाही कराने तथा पखवाड़े भर के भीतर पालना रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा, शिक्षा कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रसद, जलदाय, जल संसाधन, बिजली, पेयजल, माही, जनजाति क्षेत्रीय विकास सहित अन्य विभागों की योजनाओं व कार्यक्रमों की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई और इनके बारे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने जवाहर फाउण्डेशन द्वारा की जा रही भोजन व्यवस्था का किया अवलोकन,श्री भाटी ने मंगलवार को एल एन जे भीलवाड़ा ग्रुप के चैयरमेन व जवाहर फाउण्डेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला द्रारा जवाहर फाउण्डेशन के तत्वावधान में बांसवाड़ा शहर के कस्टम चौराहे पर अवस्थित नागर धर्मशाला में संचालित भोजन सेवाओं का अवलोकन किया। इस धर्मशाला में गरीब जनता के लिए एक रुपये में भोजन की व्यवस्था उपलब्ध है।  प्रभारी मंत्री ने अपनी जेब से एक रुपया देकर भोजन का टोकन लिया और वहाँ भोजन का स्वाद लिया तथा भोजन की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने गरीब जनता के लिए किए गए इस प्रबन्ध के लिए इसके संचालक रिजु झुनझुनवाला की पहल की सराहना करते हुए इसे मानवता की सेवा में बहुत बड़ा और बेहतर एवं अनुकरणीय काम बताया।  प्रभारी मंत्री ने इस दौरान वहां भोजन कर रहे लोगों से बातचीत की और व्यवस्थाओं तथा भोजन की पौष्टिकता एवं स्वाद आदि के बारे में जानकारी ली। सभी लोगों ने मात्र एक रुपए में भोजन की इस बेहतर व्यवस्था की तारीफ की और इसके संचालक रिजु झुनझुनवाला की सेवाओं के प्रति आभार जताया। इन लोगों ने यह भी कहा कि वे रोजाना यहां आकर खाना खा रहे हैं और बताया कि रोज ही उन्हें अच्छा और पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो रहा है। इस धर्मशाला में रोजाना 400 से अधिक लोगों के भोजन का प्रबन्ध है।  प्रभारी मंत्री ने भोजन निर्माण की समस्त क्रियाविधि का अवलोकन किया और कोरोना के मद्देनजर खाने से पूर्व हाथों को सेनेटाइजर करने व हाथ धोने की पृथक से व्यवस्था को देखकर कहा कि भोजन और साफ-सफाई से लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा व पुण्य का काम देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने बांसवाड़ा में बिजली संयंत्र को देखा, विभिन्न प्रबन्धों की जानकारी ली तथा समस्याएं सुनी, समाधान का आश्वासन दिया इस के बाद माही बाँध स्थल को देखा इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भाटी ने सर्किट हाउस में आमजन से भी मिले।