मूल्यांकन विभाग के क्षमता, सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Description

मूल्यांकन विभाग के क्षमता, सुदृढ़ीकरण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितजयपुर, 12 जनवरी। संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम एवं आयोजना विभाग राजस्थान सरकार के मध्य हुए समझौता पत्र के तहत मूल्यांकन विभाग के तकनीकी स्टाफ की कार्यदक्षता के उन्नयन हेतु प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में योजना भवन स्थित निदेशालय में बुधवार को SAMBODHI संस्थान एवं WFP द्वारा संयुक्तरूप से आयोजित इस तीसरे प्रशिक्षण सत्र में मूल्यांकन विभाग के मुख्यालय एवं संभाग स्तर के समस्त अधिकारी एवं तकनीकी कर्मियों ने वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।इस प्रशिक्षण सत्र में SAMBODHI संस्थान के श्री अभिषेक शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष शोध एवं WFP के अधिकारियों द्वारा ‘‘मूल्यांकन संदर्भ में सैम्पलिंग की तकनीकों, उसके प्रकारों, व विभिन्न केस स्टड़ीज के मूल्यांकन की कार्यप्रणाली में उपयोग आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।सत्र के अंत में विभाग के सहायक निदेशक डॉ. मोहम्मद रफीक ने SAMBODHI एवं WFP टीम तथा समस्त प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्तुत किया।  —-