चिकित्सा मंत्री अलवर हादसे में घायल बालिका से मिलने पहुंचे जेके लोन अस्पताल, अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड से बचाव की तैयारियों का भी लिया जायजा

Description

चिकित्सा मंत्री अलवर हादसे में घायल बालिका से मिलने पहुंचे जेके लोन अस्पताल,अस्पताल का निरीक्षण कर कोविड से बचाव की तैयारियों का भी लिया जायजाजयपुर, 12 जनवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को जेके लोन अस्पताल जाकर अलवर जिले की एक घटना में गंभीर रूप से घायल बालिका से मिले और परिजनों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अस्पताल प्रशासन बालिका की पूरी देखरेख कर रहा है और बालिका खतरे से बाहर है। उन्होंने बालिका का संपूर्ण उपचार निशुल्क करने और परिजनों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।श्री मीणा ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जेके लोन अस्पताल में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में वर्तमान में 246 नीकू, 110 पीकू व 110 आईसीयू बेड उपलब्ध है।श्री मीणा ने इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में दो लिक्विड व एक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट चालू है, जिससे प्रतिदिन 2 हजार से ज्यादा सिलेंडर भरे जा सकते हैं। साथ ही 225 से ज्यादा सिलेंडर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में 150 से ज्यादा वेंटीलेटर्स भी है। उन्होंने कहा कि 774 बेड की क्षमता वाला अस्पताल कोरोना की लहर से बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है।चिकित्सा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान नीकू व पीकू में उपचार करा रहे परिजनों से भी कुशल क्षेम पूछी। किसी परिजन द्वारा इको डीटी की सुविधा ना होने का जिक्र किया। चिकित्सा मंत्री ने तुरंत प्राचार्य और अधीक्षक को बुलाकर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अन्य परिजनों से भी चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा जिस पर परिजनों से संतोषप्रद जवाब दिया।निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी, जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक श्री अरविंद शुक्ला सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।—–