कला एवं संस्कृति विभाग की संचालन समिति की बैठक – सवाई मानसिंह टाउन हॉल में राजस्थान हेरिटेज म्यूजियम थीम पर क्लासिकल स्तर का म्यूजियम बनाने का करें प्रयास – मुख्य सचिव

Description

कला एवं संस्कृति विभाग की संचालन समिति की बैठक -सवाई मानसिंह टाउन हॉल में राजस्थान हेरिटेज म्यूजियम थीम पर क्लासिकल स्तर का म्यूजियम बनाने का करें प्रयास- मुख्य सचिवजयपुर, 12 जनवरी। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने कहा कि सवाई मानसिंह टाउन हॉल में राजस्थान हेरिटेज म्यूजियम थीम पर क्लासिकल स्तर का म्यूजियम बनाने का प्रयास किया जाये। उन्होंने कहा कि टाउन हॉल की रौनक वापस लौटने के लिए नये सिरे से कार्य करने की आवश्यकता है।मुख्य सचिव श्री आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को यहां शासन सचिवालय में कला एवं संस्कृति विभाग की सवाई मानसिंह टाउन हॉल के विकास के लिए संचालन समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई।बैठक में कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमति गायत्री राठौड ने बताया की राज्य सरकार सवाई मानसिंह टाउन हॉल में विश्व स्तरीय राजस्थान धरोहर संग्रहालय बनाने के लिए प्रयास कर रही है। बैठक में टाउन हॉल म्यूजियम को क्लासिकल स्तर का बनाने के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति एवं इसे नये सिरे से विकसित करने पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में वित्त विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजी लाल मीणा, स्वायत शासन विभाग के शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा सहित वरिष्ठ अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित थे।——