डीओआईटी 108 स्टार्टअप को 5 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करेगा

Description

डीओआईटी 108 स्टार्टअप को 5 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करेगाजयपुर, 12 जनवरी। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग (डीओआईटी एंड सी) राज्य में समग्र स्टार्ट इकोसिस्टम निर्माण की दिशा में अनुकूल वातावरण बनाने के लिए 108 स्टार्टअप को 5 करोड़ रुपए का वित्त पोषण करेगा। प्रमुख शासन सचिव श्री आलोक गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को यहां राज्य स्तरीय कार्यान्वयन समिति की तीसरी बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में 28 स्टार्टअप को सस्टेनेंस अलाउंस, 9 को सीड फंडिंग, 25 को मार्केटिंग अलाउंस एवं एक स्टार्टअप को टेक्नो फंड प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अंतर्गत 42 स्टार्टअप को कोविड सीड ग्रांट प्रदान करने का निर्णय किया गया। आर्थिक पोषण के अतिरिक्त इन 108 स्टार्टअप को राज्य सरकार के आईस्टार्ट मेंटरशिप प्रोग्राम के माध्यम से निरंतर मार्गदर्शन देने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त श्री सन्देश नायक के अतिरिक्त राजस्थान वेंचर कैपिटल फंड तथा बिट्स-पिलानी, एमएनआईटी एवं आईआईटी जोधपुर जैसी प्रदेश की महत्वपूर्ण उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।——————