बांसवाड़ा – इन्वेस्ट बांसवाड़ा समिट -2022 1272.64 करोड़ के 27 एमओयू व 6 एलओआई, 4961 को मिलेंगे रोजगार के नवीन अवसर, राजस्थान में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने भरसक प्रयास जारी – ऊर्जा एवं जल संसाधन राज्यमंत्री

Description

बांसवाड़ा – इन्वेस्ट बांसवाड़ा समिट -20221272.64 करोड़ के 27 एमओयू व 6 एलओआई,4961 को मिलेंगे रोजगार के नवीन अवसर,राजस्थान में औद्योगिक विकास की रफ्तार बढ़ाने भरसक प्रयास जारी – ऊर्जा एवं जल संसाधन राज्यमंत्री जयपुर, 11 जनवरी । ऊर्जा एवं जल संसाधन राज्यमंत्री तथा बांसवाड़ा जिले के प्रभारी श्री भंवर सिंह भाटी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप राजस्थान के हर क्षेत्र में बहुआयामी विकास के जरिये खुशहाली लाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। बांसवाड़ा प्रभारी मंत्री श्री भंवरसिंह भाटी ने यह उद्गार बुधवार को बांसवाड़ा जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं रीको के तत्वावधान में आयोजित बांसवाड़ा इन्वेस्ट समिट 2022 में मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किये। उन्होंनेे कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों को हरसंभव सहयोग एवं प्रोत्साहन के के लिए सदैव तत्पर है। बांसवाड़ा जिला प्राकृतिक सम्पदा एवं नैसर्गिक सौन्दर्य से भरपूर है और यहां पर औद्योगिक विकास को लेकर अपार संभावनाओं के साथ ही  बेहतर माहौल उपलब्ध है। इसलिए यहां इस दिशा में सार्थक प्रयासों के जरिये उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। इसके साथ ही जिले में प्रचुर मात्रा में जल राशि की बदौलत विकास व रोजगार को नई गति मिलेगी। जलसंसाधन राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए किये गये प्रयासों से राज्य में औद्योगिक विकास को नई दिशा और सम्बल प्राप्त हो रहा है।  कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को नए आयाम प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका फायदा उठाकर उद्यमी औद्योगिक विकास में अपनी सशक्त भागीदारी निभाने लगे हैं।  मंत्री बामनिया ने वर्ष 1980 की स्थिति व वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां की आबोहवा व प्राकृतिक सम्पदा के बदौलत इण्डस्ट्रीज से संबंधित तमाम विधाओं और प्रवृत्तियों में बढ़ोतरी हुई है और इनके साथ ही पर्यटन क्षेत्र के लिए विकास की अपार संभावनाएं हैं। इन सभी संभावनाओं को सुनहरा आकार प्रदान करने के लिए मिलजुल कर आगे आकर जिले के विकास को बहुुगुणित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।बांसवाड़ा जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया ने सरकार की इन गतिविधियों की सराहना की और कहा कि इनसे जिले में उद्योग-धन्धाें को बढ़ावा मिलेगा और इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी और खुशहाली के नए अध्याय आरंभ होेंगे।          जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र बांसवाड़ा के महाप्रबन्धक श्री खेताराम मेघवाल एवं एसआरएम रिको बिक्रम सिंह निमेश ने अवगत कराया कि अब तक कुल 27 एमओयू (रुपये 946.66 करोड 3285 व्यक्तियों को रोजगार) के साथ 6 एलओआई (रुपये 325.98 करोड व 838 व्यक्तियों को रोजगार देने) के संबंध में हस्ताक्षर किये हैं। इस प्रकार कुल 1272.64 करोड के एमओयू व एलओआई 4123 व्यक्तियों को रोजगार देने के संबंध में यह कार्यक्रम यह आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों द्वारा बांसवाड़ा औद्योगिक व पर्यटन परिदृश्य फोल्डर का विमोचन किया। रिको को-ऑपरेटिव व इन्वेस्ट राजस्थान, बांसवाड़ा द्वारा पयर्टन पर लघु फिल्मों का भी प्रजेन्टेशन भी किया गया।—–