बून्दी इन्वेस्ट सम्मिटः 2734.21 करोड़ का निवेश, 15 एमओयू, 17 एलओआई, निवेशकों को निरन्तर सम्बल देगी सरकार – खेल व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री

Description

बून्दी इन्वेस्ट सम्मिटः  2734.21 करोड़ का निवेश, 15 एमओयू, 17 एलओआई,निवेशकों को निरन्तर सम्बल देगी सरकार- खेल व सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्रीजयपुर, 12 जनवरी। राजस्थान इन्वेस्ट सम्मिट के अन्तर्गत बूंदी इन्वेस्टर सम्मिट बुधवार को वर्चुअल तरीके से बून्दी जिले के कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित किया गया। इसमें 2734.21 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जो बूंदी जिले के लिए ऎतिहासिक उपलब्धि है। जिला कलेक्टर रेणु जयपाल के निर्देशन में उद्योग विभाग, रीको एवं अन्य संबंधित विभागों के अथक प्रयासों और जिले के उद्यमियों के उत्साह के परिणाम स्वरुप जिले को बड़ा निवेश मिला है जो कोटा संभाग एवं बूंदी के आसपास के जिलों में सर्वाधिक है। इन्वेस्ट सम्मिट में कृषि, शिक्षा, पर्यटन, मनोरंजन, माईनिंग इत्यादि से जुडे 15 एमओयू, 17 एलओआई,  दो उद्घाटन हुए।समारोह के मुख्य अतिथि खेल,युवा मामले एवं सूचना एवं जनसंपर्क राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने जिले में ढाई हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव के प्राप्त होने पर बूंदी की टीम को बहुत बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग के सबसे छोटे जिले में सबसे बड़ा निवेश होना बड़े गौरव की बात है। इससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि निवेशक छोटे बालक की तरह होते हैं जिन्हें प्रशासन, बैंकिंग और लोकल सपोर्ट सिस्टम मिल जाए तो बड़ा संबल मिलता है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि निवेशकों को निरंतर संबल मिलेगा।इन्वेस्टर सम्मिट में वीडियो सन्देश के माध्यम से उद्योग मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कहा कि राज्य सरकार की जिलों में निवेश सम्मेलन रखने की इस पहल के उत्साहजनक परिणाम आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए प्रतिबद्धता की दिशा में यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास की दिशा में वन स्टॉप शॉप की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।प्रवासी राजस्थानी फाउण्डेशन एवं उद्योग आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने निवेशकों का अभिनन्दन किया और उनकी उद्यमिता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं राजस्थानी फाउण्डेशन उद्यमियों के हमेशा साथ खडा है।बूंदी जिला प्रभारी सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन जिले के विकास में मील का पत्थर बनेगा। बूंदी में विकास की प्रचुर संभावनाएं है जिनमें निवेश के लिए उद्यमियों को विचार करना चाहिए। बूंदी जिला कलेक्टर रेणु जयपाल ने इन्वेस्टर सम्मिट को संबोधित करते हुए निवेश करने वाले उद्यमियों का साधुवाद दिया और कहा कि यह आयोजन जिले के विकास में ऎतिहासिक साबित होगा। उन्होंने कहा कि हम और आप यदि मिलकर चलें तो जिला नई ऊंचाइयां छू लेगा।——