लोहरी व मकर संक्रांति पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश फाल्ट ठीक करने वाली टीम रहे चाकचोबंद — ऊर्जा मंत्री

Description

लोहरी व मकर संक्रांति पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देशफाल्ट ठीक करने वाली टीम रहे चाकचोबंद— ऊर्जा मंत्री —  ऊर्जा मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी लोहरी और मकर संक्राति की शुभकामनाएंजयपुर, 13 जनवरी। ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने राज्य की तीनों डिस्काम्स को लोहरी और मकर संक्रांति के पर्व पर प्रदेश में निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने लोहरी और मकर संक्रांति पर प्रदशवासियों को शुभकामनाएं भी दी है।श्री भाटी ने कहा कि मकर संक्रांति पर पंतगबाजी के चलते बिजली के तारों में पंतग व डोर के फंसने, तारों पर लकड़ी या अन्य पंतग पकड़ने के साधनों के कारण विद्युत दुर्घटना और सप्लाई व्यवस्था में खराबी आने की संभावना को देखते हुए विद्युत सप्लाई व्यवस्था को तत्काल ठीक कर चालू करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिये है कि इसके लिए बिजली दुरस्तीकरण टीम को चाकचोबंद रखा जाए।ऊर्जामंत्री ने कहा कि जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्काम्स को त्यौहार के अवसर पर विद्युत आपूर्ति में होने वाले फाल्ट को तत्काल ठीक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने आम नागरिकों से भी आग्रह किया है कि वे भी पंतगबाजी करते समय और बिजली की तारों से छेड़छाड़ ना करें ताकि संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। उन्हाेंने बताया कि जयपुर शहर में विद्युत आपूर्ति बाधा की स्थिति में दूरभाष नम्बर 0141 2203000 एवं टोल फ्री नंबर 1800180650 व 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। —–