उद्योग मंत्री ने अलवर जिले की आवासीय योजना की आवेदन पुस्तिका का किया विमोचन

Description

उद्योग मंत्री ने अलवर जिले की आवासीय योजना की आवेदन पुस्तिका का किया विमोचन जयपुर, 13 जनवरी। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग एवं अध्यक्ष बीडा, भिवाडी श्रीमती शकुन्तला रावत द्वारा गुरूवार को जयपुर में भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाडी की नीमराणा स्थिति अशोक विहार आवासीय योजना की आवेदन पुस्तिका का विमोचन किया गया।भिवाड़ी इन्टीग्रेटेड विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि अशोक विहार आवासीय योजना समस्त सुविधाओं से युक्त होने के साथ-साथ नीमराणा, घीलोठ मुख्य सडक पर नीमराणा फोर्ट से 500 मीटर दूरी पर स्थित है। उन्होंने बताया कि यह योजना में 15 जनवरी 2022 से 25 फरवरी 2022 तक विभिन्न वर्गों के 143 भूखण्ड जिनमें ई.डब्ल्यू.एस के 28, एलआईजी के 94 एवं एमआईजी के 21 भूखण्डों के आवंटन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंतिर््त किए जाएंगे। योजना में विभिन्न आय वर्ग के विभिन्न साइजों के भूखण्डों का आवंटन कर राज्य सरकार द्वारा आमजन को सस्ती दरों पर आवासीय भूखण्ड उपलब्ध कराने का सपना साकार किया जाएगा। इस दौरान राजस्व मंडल के अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह, उद्योग विभाग के शासन सचिव श्री आशुतोष ए.टी पेडणेकर, रीको की कार्यकारी निदेशक श्रीमती रूकमणि सिंह, आरएफसी के प्रबंध निदेशक श्री शक्तिसिंह राठौड तथा बीडा भिवाडी के सीईओ श्री रोहिताश सिंह तोमर भी उपस्थित रहे। —–