पशु अस्पतालों में मकर सक्रांति के दौरान घायल पक्षियों के ईलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश

Description

पशु अस्पतालों में मकर सक्रांति के दौरान घायल पक्षियों के ईलाज के लिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देशजयपुर, 13 जनवरी। पशुपालन मंत्री श्री लालचन्द कटारिया के निर्देशानुसार मकर सक्रांति के दौरान घायल पक्षियों के ईलाज के लिए जिला स्तरीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों तथा अधीनस्थ प्रथम श्रेणी पशु अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं रहेगी। शासन सचिव डॉ. आरुषी मलिक ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर जिला संयुक्त निदेशक एवं उप निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं। शासन सचिव डॉ. मलिक ने मकर संक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों के त्वरित ईलाज के लिए प्रत्येक जिला स्तरीय बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालयों तथा उनके अधीनस्थ आने वाले समस्त प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालयों में 14 से 16 जनवरी तक नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पशु चिकित्सकों एवं सहायक कर्मियों के पर्याप्त दलों का गठन कर सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक इलाज की पुख्ताव्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होंने बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय के लैण्डलाइन फोन के नम्बर प्रदर्शित करते हुए घायल पक्षियों के इलाज की विशेष सुविधा के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है।….