राजकीय कन्या महाविद्यालय रामगढ़ पचवारा का शिलान्यास

Description

राजकीय कन्या महाविद्यालय रामगढ़ पचवारा का शिलान्यासजयपुर,15 जनवरी। जल संसाधन मंत्री श्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि आने वाले बजट में रामगढ़ पचवारा को नई सौगात मिलेगी। इस क्षेत्र में दो नए एनिकट बनाये जायेगें। उन्होंने शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय रामगढ़ पचवारा के भवन के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुये यह घोषणा की।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री परसादी लाल मीणा और जल संसाधन मंत्री श्री मालवीय ने ग्राम पंचायत बिडोली में राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन का शिलान्यास किया ।  शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए श्री मालवीय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लगातार राजस्थान ने नए नए आयाम स्थापित किए हैं ।उन्होंने कहा कि पचवारा क्षेत्र के निजामपुरा व सलेमपुरा में एक एनीकट तथा कोलीवाडा व राहुवास में एक बड़े एनीकट का निर्माण करवाया जाएगा ! उन्होंने कहा कि एनीकट निर्माण से आसपास के ग्रामीणों ,किसानों व पशुपालकों को आर्थिक सहयोग मिलेगा तथा कृषि उत्पादन भी अधिक होगा ! समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आने वाले बजट में पचवारा क्षेत्र को फिर एक नई सौगात मिलेगी ! उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आने वाले समय में पचवारा फाइव स्टार के नाम से जाना जाएगा । उन्होंने अधिकारियों को कन्या महाविद्यालय भवन को 10 माह में तैयार करने के भी निर्देश दिए । समारोह में पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा की प्रधान डॉक्टर कौशल्या मीणा ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पचवारा क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि आगे आकर पचवारा क्षेत्र के विकास में सहयोग प्रदान करें।इस अवसर पर पंचायत समिति रामगढ़ पचवारा उपप्रधान सूरज कटारा, सरपंच संती देवी, पंचायत समिति सदस्य लच्छी देवी, मनभर देवी, रामपति मीणा, समाजसेवी डॉ मोहन लाल मीणा, सीताराम मीणा कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।