जन संपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने 32 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी -सादेड़ा में 19.51 करोड़ रुपये से मिनी बांध, 12.50 करोड़ रुपये से दबलाना उच्च स्तरीय पुल का होगा निर्माण

Description

जन संपर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने 32 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखी -सादेड़ा में 19.51 करोड़ रुपये से मिनी बांध, 12.50 करोड़ रुपये से दबलाना उच्च स्तरीय पुल का होगा निर्माण  जयपुर, 15 जनवरी। सूचना एवं जन सम्पर्क राज्यमंत्री श्री अशोक चांदना ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, विद्युत क्षेत्र के व्यापक विकास के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। बूंदी जिले के हिण्डोली और नैनवां क्षेत्र में बीते तीन सालों में हुआ चहुंमु​खी विकास क्षेत्र को प्रगति के पथ पर और आगे ले जा रहा है। श्री चांदना शनिवार को सादेड़ा में 19.51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मिनी बांध और 12.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दबलाना पुलिया के शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।श्री चांदना ने कहा कि हिण्डोली तथा नैनवां में 55 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत संबंधी कार्यों को करवाया गया, जिसका परिणाम है कि क्षेत्र के किसानों को अब सर्दी के मौसम में भी दिन में बिजली आपूर्ति सुलभ हो रही है। इससे किसानों को भरपूर राहत मिली है। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य के लिए तालाब गांव के समीप 350 करोड़ रुपये की लागत से मे​डिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हुआ है। इससे क्षेत्र के लोगों को राज्य स्तरीय उपचार की सुविधा यही मिलने लगेगी।युवा मामले राज्यमंत्री ने कहा कि हिण्डोली-नैनवां क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के लिए कोई कोर कसर नहीं रखी जाएगी। क्षेत्र के लोगों की पेयजल समस्या अब बीती बात हो चुकी है, एक हजार करोड़ रुपये की लागत से नैनवां चम्बल पेयजल परियोजना स्वीकृत करवाकर इसका स्थाई समाधान कर दिया है। इसका कार्य भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के हर घर में नल कनेक्शन देकर राहत दी जाएगी।अब पूरी कर पाएंगे शिक्षा, आगे बढ़ेंगे युवाश्री चांदना ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए शिक्षा सबसे बडी जरूरत है। क्षेत्र की महत्वूपर्ण जरूरत को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा के प्रबंध यहीं कर दिए हैं। हिण्डोली और नैनवां में सरकारी कॉलेज, हिण्डोली में मेडीकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज खोले जा चुके है। अब नर्सिंग कॉलेज भी स्वीकृत हो गया है। निश्चित रूप से इनसे बच्चों की उच्च शिक्षा का मार्ग मजबूत हुआ है। इससे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।बेहतरीन होगी कनेक्टिविटीश्री चांदना ने कहा कि क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाकर आमजन को बेहतरीन कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके लिए 40 करोड़ रुपये की लागत से बूंदी से मेण्डी तथा 68 करोड़ रुपये की लागत से धनावा से नैनवां तक सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब क्षेत्र के छोटे-छोटे गांव और मजरों में सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। सड़क विकास के इन कार्यों से लोगों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दबलाना पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करवाया जाएगा।सादेड़ा मिनी बांध और दबलाना पुलिया का शिलान्यासश्री अशोक चांदना ने सादेडा गांव के पास मेज नदी पर बनने वाले मिनी बांध और दबलाना के समीप धनावा-दबलाना-बांसी-नैनवां मार्ग पर बनने वाले उच्च स्तरीय पुल की विधिवत पूजा अर्चना कर आधारशिला रखी। मिनी बांध से क्षेत्र के 40 गांवो के किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही क्षेत्र की पेयजल गुणवत्ता में सुधार होगा। जल संसाधन विभाग द्वारा बनाए जा रहे 29 मिलियन घन फीट भराव क्षमता के इस मिनी बांध की चौड़ाई 110 मीटर, ऊंचाई 5 मीटर होगी। पुलिया निर्माण होने क्षेत्र के लोगों का बरसात के मौसम में आवागमन में बाधा से मुक्ति मिलेगी।  कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती चंद्रावती कंवर, उप जिला प्रमुख श्री बंशी लाल मीणा, जिला परिषद सदस्य अंजना जैन, श्री ओम प्रकाश जैन सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।—–