टीएडी मंत्री पहुंचे उदयपुर के ढीकली बीमार छात्राओं के संबंध में ली जानकारी, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

Description

टीएडी मंत्री पहुंचे उदयपुर के ढीकलीबीमार छात्राओं के संबंध में ली जानकारी, दिए महत्वपूर्ण निर्देशजयपुर, 17 जनवरी। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया एवं नवपदस्थापित जिला कलक्टर श्री ताराचंद मीणा सोमवार को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित उदयपुर जिले स्थित मॉडल पब्लिक रेजिडेंशियल स्कूल, ढीकली पहुंचे और यहां पर बीमार छात्राओं के बारे में जानकारी लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। टीएडी मंत्री बामनिया ने आवासीय स्कूल में अब तक बीमार हुई छात्राओं की संख्या और उनको दिए गए उपचार के बारे में विद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बीमार होते ही प्रत्येक छात्रा को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जावें। 143 की हुई स्क्रीनिंग, 17 को आइसोलेट किया-निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री बामनिया को अवगत कराया गया कि मेडिकल टीम द्वारा सोमवार को विद्यालय में उपस्थित सभी 143 छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई है जिसमें से 17 को आईएलआई के लक्षण मिली है। इनका मेडिकल टीम द्वारा कोविड जांच हेतु मोके पर ही सैंपल लिया गया है एवं एहतियातन दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। यह भी बताया गया कि सभी 17 छात्राओं को रिपोर्ट आने तक छात्रावास में अलग से आइसोलेट कर दिया गया है। सीएमएच्ओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि एहतियात के तौर पर सभी आवासीय विद्यालयों में बच्चों की स्क्रीनिंग करवाई जा रही है।इस मौके पर टीएडी के अतिरिक्त आयुक्त श्री शम्भूदयाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेश खराड़ी, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ.अक्षय व्यास मौजूद रहे।—