जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में 9.34 करोड़ की पेयजल एवं 35.40 करोड़ सड़क कार्यों की दी सौगात क्षेत्रीय विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने देंगे

Description

जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में 9.34 करोड़ की पेयजल एवं 35.40 करोड़ सड़क कार्यों की दी सौगात क्षेत्रीय विकास के लिए बजट की कमी नहीं आने देंगेजयपुर, 25 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र पोकरण के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास, लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगातें दी। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने लवां-उजला, फलसूंड के लिए जलजीवन मिशन (जेजेएम) के तहत 9 करोड़ 34 लाख के घर-घर जल कनेक्शन योजना के कार्यों का शिलान्यास किया। वहीं माडवा-फलसूंड सड़क के सुदृढ़ीकरण एवं नवीनीकरण के 35 करोड़ 40 लाख के कार्य का शिलान्यास किया। श्री शाले ने आयोजित समारोह के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़क के सुदृढ़ीकरण होने से आवागमन के लिए जनता को बेहतर सुविधाएं मिलेगी, वहीं समय की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत प्रत्येक घर तक जल कनेक्शन की योजना है, इसका काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह कार्य होने पर लोगों को नहर का मीठा पानी मिलेगा एवं पानी की समस्या हमेंशा के लिए खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए किसी प्रकार की बजट की कमी नहीं आने देंगे। क्षेत्रीय विकास एवं जनता को राहत देना उनकी पहली प्राथमिकता है। मंत्री ने रामदेवरा में सेल्फ हेल्प ग्रुप की ओर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण के लिए विधायक निधि से 100 सिलाई मशीन देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को चेक भी वितरित भी किए। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इसके बाद फलसूंड में जाट समाज की धर्मशाला में विधायक निधि से निर्माण होने वाले 10 लाख के कार्य, फलसूंड में मोची समाज के सभा भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने पुलिस थाना फलसूंड में नव निर्मित स्वागत कक्ष एवं सीएचसी फलसूंड में विधायक निधि से खरीदे गए जनरेटर, एक्सरे मशीन सहित विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण किया। श्री शाले मोहम्मद ने फलसूंड गोशाला में गायों को गुड़ खिलाया एवं गोशाला का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गोशाला में विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं उपनिवेशन मंत्री शाले मोहम्मद ने विधानसभा क्षेत्र पोकरण में पेयजल एवं सड़क निर्माण के 44.74 करोड़ के विकास कार्यों के शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीएचसी फलसूंड में 25 लाख के कार्यों व पुलिस थाना में स्वागत कक्ष का लोकार्पण किया। —–