फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी परीक्षा आयोजित

Description

फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी परीक्षा आयोजितजयपुर, 29 जनवरी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा (शनिवार)को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक संभागीय जिला मुख्यालय अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर (07 जिले) के परीक्षा केन्द्रों पर फायरमैन सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 का आयोजन किया गया।शनिवार को ही अपराह्न 02:30 बजे से सांय 04:30 बजे तक जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर सहायक अग्निशमन अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा- 2021 आयोजित की गयी। फायरमैन परीक्षा में कुल 141720 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 70.99 प्रतिशत रही एवं सहायक अग्निशमन अधिकारी परीक्षा में कुल 7061 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया। इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 71.43 प्रतिशत रही। इन परीक्षाओं के दौरान कई परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था का निरीक्षण बोर्ड के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा एवं सदस्यों द्वारा किया गया।राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। श्री शर्मा के द्वारा परीक्षा आयोजन में सहयोग के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।————