राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध ः परिवहन राज्य मंत्री -राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास

Description

राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पबद्ध ः परिवहन राज्य मंत्री-राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रोमा सेंटर का शिलान्यासजयपुर, 30 जनवरी। परिवहन राज्य मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री बृजेंद्र सिंह ओला ने रविवार को चूरू जिले के राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे ट्रोमा सेंटर भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने ट्रोमा सेंटर में आवश्यक उपकरणों के लिए परिवहन विभाग की ओर से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री ओला ने कहा कि सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया की सक्रियता की वजह से राजगढ़ क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है और क्षेत्र की तस्वीर बदल रही है। यह विधायक की सक्रियता का ही परिणाम है कि राज्य सरकार की ओर से पेश होने वाले प्रत्येक बजट में राजगढ़ के लिए कोई न कोई उल्लेखनीय सौगात रहती है। श्री ओला ने कहा कि डॉ. कृष्णा पूनिया ने राजगढ़ की राजनीति की धारा को मोड़कर विकास की राजनीति शुरू की है। राजगढ़ की जनता को इस राजनीति का स्वागत करते हुए इनका साथ देना चाहिए। इस मौके पर उन्होंने विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के अनुरोध पर चूरू से रोहतक वाया भिवानी, सरदारशहर से दिल्ली वाया भिवानी एवं राजगढ़ से गालड़ बस सेवा शुरू करने तथा बैरासर गांव में बस स्टॉपेज शुरू करने का आश्वासन दिया। श्री ओला ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य करवाए हैं, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान तेजी से आगे बढ़ रहा है। राज्य सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है और गरीब को गणेश मानकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के अंतर्गत ट्रोमा सेंटर के लिए कुल 6 करोड़ 4 लाख रुपए खर्च किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें से 2 करोड़ रुपए लागत से भवन निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने अंतिम सांस तक सादुलपुर की जनता की सेवा करने का प्रण लिया है। उन्होंने सादुलपुर क्षेत्र में पिछले 3 वर्ष में हुए विभिन्न विकास कायोर्ं का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के कायोर्ं में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हुई हैं तथा हिसार से रैफर किए गए गंभीर रोगियों तक को यहां के अस्पताल में राहत मिल रही है, यह क्षेत्र की जनता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बात है।डॉ. पूनिया ने कहा कि पिछले 3 साल में राजगढ़ क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ है और आगे भी उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र में विकास के अधिकतम कार्य हों।इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री ओला एवं विधायक डॉ. पूनिया ने ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास किया तथा शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया।कार्यक्रम में एसडीएम श्री पंकज गढ़वाल, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता श्री राम कुमार झाझड़िया सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।