आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निराकरण करना प्रथम उद्देश्य – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Description

आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निराकरण करना प्रथम उद्देश्य – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री -मंत्री ने जैसलमेर जिले के विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर अभाव-अभियोग सुनेजयपुर, 30 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़, उपनिवेशन, कृषि सचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री श्री शाले मोहम्मद रविवार को जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने हरनाऊ, कर्मवाला, ग्राम खारा झिंडा हाबूर, केशुओं की बस्ती, जैसलमेर स्थित अपने आवास पर जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना एवं अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये।मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है। आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण करने के उद्देश्य से त्रिस्तरीय जनसुनवाई की व्यवस्था की है। अधिकारियों को अपने कार्यालयों में प्रत्येक दिन नियमित जनसुनवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रत्येक दिन आवास एवं प्रवास के दौरान नियमित रूप से जनसुनवाई कर आमजन को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। मंत्री की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई। इस दौरान जिला परिषद सीईओ श्रीमती टी शुभमंगला, एसडीएम, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी साथ रहे।मंत्री ने गाड़ी रूकवाकर सुनी समस्याएंमंत्री श्री शाले मोहम्मद जैसलमेर प्रवास पर हैं। वे शहर से गुजर रहे थे। इस दौरान सड़क पर खड़े लोगों को देखकर उन्होंने गाड़ी रूकवाई और उनसे मुलकात कर परिवेदनाओं को सुना एवं समाधान का भरोसा दिलाया। मंत्री श्री शाले मोहम्मद इस प्रकार पहले भी कई बार खेत में काम कर रहे किसानों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याएं सुनकर राहत दे चुके हैं।