कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे

भारत और विदेश से सम्बंधित ’16जनवरी कर्रेंट अफेयर्स के सवाल और जवाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’16January 2020 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न और सुझाव है तो कृपया रिप्लाई या कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.

🔸नेपाल सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की किस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
☞︎︎︎ कोमिरनाटी
☞︎︎︎ मॉडर्नअ
➪कोवीशील्ड✔︎
☞︎︎︎ कोरोनावैक

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: कोवीशील्ड – नेपाल सरकार ने हाल ही में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन भारत का सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है. इस समय जर्मनी 20 लाख केस वाला दुनिया का 10वां देश बन गया है. साथ ही फ्रांस ने भी एयर ट्रैवल के लिए नए नियम बनाए हैं.

🔸भारत के किस शहर से आईआईएम ग्रेजुएट चित्रा सुंदरम को मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
☞︎︎︎ दिल्ली
➪अहमदाबाद✔︎
☞︎︎︎ कोटा
☞︎︎︎ जयपुर

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: अहमदाबाद – भारत के गुजरात के अहमदाबाद से आईआईएम ग्रेजुएट चित्रा सुंदरम जो की एक एक आर्टिस्ट, ट्रेनर, वर्कशॉप लीडर और डांसर हैं उन्हें साउथ एशियन डांस की सफलता और विकास में योगदान के लिए मोस्ट एक्सीलेंट ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवार्ड से सम्मानित किया गया है. इस सम्मान को पद्मश्री अवार्ड के बराबर माना जाता है.

🔸भारत की नई विदेश व्यापार नीति को कब से लागू करने की घोषणा की गयी है?
☞︎︎︎ 1 मार्च, 2021
➪1 अप्रैल, 2021✔︎
☞︎︎︎ 1 अगस्त, 2021
☞︎︎︎ 1 नवम्बर, 2021

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 1 अप्रैल, 2021 – भारत की नई विदेश व्यापार नीति 2021-26 को 1 अप्रैल, 2021 से लागू करने की घोषणा की गयी है. वर्तमान नीति 1 अप्रैल, 2015 से 5 साल के लिए लागू की गई थी, जो 31 मार्च, 2020 तक के लिए वैध थी.

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कांग्रेस के मंहगाई के विरोध मे केन्द्र सरकार ने सस्ता किया पेट्रोल डीजल-सीएम गहलोत।

🔸कोरोना महामारी की वजह से आजादी के बाद पहली बार पहला पेपरलेस बजट कब पेश करने के घोषणा की गयी है?
☞︎︎︎ 1 मार्च
➪1 फरवरी✔︎
☞︎︎︎ 1 जून
☞︎︎︎ 1 अगस्त

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: 1 फरवरी – कोरोना महामारी की वजह से आजादी के बाद पहली बार पहला पेपरलेस बजट पेश किया जायेगा. इस बार केंद्रीय बजट के पेपर प्रिंट नहीं होंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी. इस बार बजट की सॉफ्ट कॉपी साझा की जाएगी. इस बार संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा.

🔸हाल ही में किसने दो दिवसीय स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का नई दिल्ली में उद्घाटन किया है?
☞︎︎︎ श्री हरदीप सिंह पूरी
➪श्री पीयूष गोयल ✔︎
☞︎︎︎ श्री नरेंद्र सिंह
☞︎︎︎ श्री रामनाथ कोविंद

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: श्री पीयूष गोयल – हाल ही में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टार्टअप इंडिया अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में उद्घाटन किया है. इस सम्मेलन में बिमस्टेक (बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन) के देश भी शामिल हुए है.

🔸निम्न में से कौन आज दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरूआत करेंगे?
☞︎︎︎ श्री पीयूष गोयल
☞︎︎︎ श्री हरदीप सिंह पूरी
☞︎︎︎ श्री नरेंद्र सिंह
➪श्री नरेंद्र मोदी✔︎

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: श्री नरेंद्र मोदी – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरूआत करेंगे जो की अधिकतम 10 दिन ही चलेगा. पहले चरण में झारखंड में 129 की जगह सिर्फ 48 केन्द्रों पर ही टीके लगाए जाएंगे. 16 जनवरी को टीकाकरण के पहले दिन 4500 से 5000 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है.

यह भी पढ़ें :   राज्य सभा सदस्य सांसद किरोड़ी लाल मीणा की गिरफ्तारी की निंदा रिहाई को लेकर एसडीएम को दिया राज्य पाल के नाम ज्ञापन

🔸भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन हाल ही में वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट में डेब्यू वाले कौन से भारतीय खिलाडी बन गए है?
➪पहले✔︎
☞︎︎︎ दुसरे
☞︎︎︎ तीसरे
☞︎︎︎ चौथे

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: पहले – भारत के तेज गेंदबाज टी नटराजन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 के बाद टेस्ट में डेब्यू करने वाले पहले भारतीय खिलाडी बन गए है. जबकि टीम इंडिया को 10 साल बाद कोई लेफ्ट-ऑर्म फास्ट बॉलर भी मिल गया है. वे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले 300वें और वॉशिंगटन 301वें टेस्ट प्लेयर बन गए है.

🔸ग्लोबल डेटाबेस कंपनी नंबियो की एनुवल रिपोर्ट के मुताबिक, किस देश में सबसे ज्यादा अपराध दर्ज किए गए हैं?
☞︎︎︎ कतर
➪वेनेजुएला✔︎
भारत
चीन

🔹सही उत्तर👇
उत्तर: वेनेजुएला – ग्लोबल डेटाबेस कंपनी नंबियो की एनुवल रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ अमेरिका के वेनेजुएला में सबसे ज्यादा अपराध दर्ज किए गए हैं वेनेजुएला की आबादी महज 2 करोड़ 90 लाख है, लेकिन क्राइम के मामले में ये दुनिया का नंबर वन देश है जबकि क्राइम के मामले में भारत 68वें नंबर पर है. साथ ही कतर में सबसे कम अपराध वाला देश है ।