REET EXAM: रीट परीक्षा में गड़बड़ी राजस्थान के लाखों गरीब विद्यार्थियों के सपनों पर कुठाराघात-सतीश पूनिया।

राजस्थान में रीट परीक्षा में हुई गड़बड़ी व धांधली, कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कलेक्ट्रेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अगुवाई में किए गए प्रदर्शन के दौरान पूनिया ने कहा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली राजस्थान के इतिहास में न तो पहले कभी ऐसी हुई और न ही कभी भविष्य में होने की संभावना है। सतीश पूनिया ने कहा कि रीट परीक्षा में गड़बड़ी प्रदेश के लाखों गरीब विद्यार्थियों के सपनों पर कुठाराघात था। गरीब मां बाप अपने बच्चों को कोचिंग भेजकर, पढ़ा लिखा कर उनके नौकरी लगने के सपने देखते हैं। लेकिन इस गड़बड़ी से लाखों मां बाप के अरमानों पर पानी फिर गया।पूनिया ने कहा कि 2 अक्टूबर को तत्कालीन शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि भाजपा भ्रम फैलाती है, रीट की परीक्षा का सही और व्यवस्थित आयोजन हुआ है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 3-4 परीक्षा केंद्रों पर पर्चे लीक हुए हैं और वहां पर दोबारा परीक्षा आयोजित करा लेंगे। लेकिन जब एसओजी ने जांच करना शुरू किया, तो पूरे प्रदेश में 35 लोग गिरफ्तार हुए और जिम्मेदार व्यक्ति बर्खास्त हुए। यह रीट परीक्षा में गड़बड़ी का सबसे बड़ा प्रमाण है।सतीश पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल के चेयरपर्सन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत है। देश में गांधी परिवार के नाम से तमाम संस्थाएं और स्मारक हैं। लेकिन संगठित नकल गिरोह राजीव गांधी नाम से है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अरे कांग्रेस के लोगों उस दिवंगत आत्मा को तो श्रृद्धांजलि ठीक से देते। पूनिया ने कहा कि रीट परीक्षा में यह खेल सिर्फ इसलिए हुआ था कि कांग्रेस के लोगों और उनके परिजनों को बैक डोर से एंट्री दी जा सके। अपना उल्लू तो सीधा कर लेंगे लेकिन राजस्थान के लाखों बेरोजगारों का क्या होगा?. इसका उपाय यही है कि इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और जिम्मेदार लोग जिनके संरक्षण में काम हुआ है उनके नकाब खींचे जाएं। ऐसे मंत्री जो पर्दे के पीछे यह काम कर रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जब तक रीट परीक्षा में धांधली की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक भारतीय जनता पार्टी रीट अभ्यर्थियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ती रहेगी। सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने जन घोषणा पत्र में रोजगार देने का वादा किया। लेकिन ये वादा भी पूरा नहीं किया। आज देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी 27 फीसदी राजस्थान में है। राजस्थान में 30 लाख बेरोजगार है, हर तीसरा ग्रेजुएट बेरोजगार है।