Rajasthan : कोरोना की नई गाइडलाइन की जारी,अब विवाह समारोह में 250 लोगों हो सकेंगे शामिल, नाइट कर्फ्यू किया खत्म।

राजस्थान प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केंसो मे कमी आने के बाद गहलोत सरकार ने छूट के दायरे को बढ़ा दिया है। सरकार ने सार्वजनिक कार्यक्रम और विवाह समारोह में 250 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार 9 जनवरी 2022 और 28 जनवरी 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।जारी नई कोविड गाइडलाइन के मुताबिक प्रदेश में किसी भी प्रकार के सार्वजनिक, सामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद सम्बन्धी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह के आयोजन में अधिकतम 250 व्यक्तियों के सम्मिलित होने की अब अनुमति होगी। इसमें साथ ही विवाह समारोह में अधिकतम 250 व्यक्तियों के सम्मिलित हो सकेंगे। विवाह समारोह में बैण्ड बाजा वादकों को इस संख्या से अलग रखा जायेगा।समारोह आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जायेगी और कोविड उपयुक्त व्यवहार जैसे डबल डोज वैक्सीनेशन, नो मास्क नो एन्ट्री, स्क्रीनिंग के साथ स्वच्छता एवं सेनेटाईजेशन का पालना सुनिश्चित किया जायेगा। विभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 09 जनवरी, 2022 के बिन्दु संख्या 6 में संशोधन किया जाकर समस्त धार्मिक स्थलों को उनके समयानुसार श्रद्धालुओं / दर्शनार्थियों के दर्शन हेतु खोले जाने की अनुमति प्रदान की गई है। इस दौरान फूल-माला प्रसाद चादर और अन्य पूजा सामग्री ले जाने की अनुमति होगी। प्रदेश में लगाए गये रात्रिकालीन कर्फ्यू (प्रतिदिन रात्रि 11:00 बजे से प्रातः 05:00 बजे तक) को समाप्त किया गया है। समस्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे और इस कार्य में सहयोग हेतु पुलिस विभाग के कार्मिकों के साथ होमगार्ड्स की तैनाती की जाएगी। कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालना की निगरानी सुनिश्चित करवाई जायेगी। नया आदेश दिनांक 05 फरवरी, 2022 से लागू होगा।