मोटर वाहन उपनिरीक्षक परीक्षा होगी तीन चरणों मे 12 और 13 फरवरी को, परिक्षार्थियों को डेढ घंटे पहले पहुंचना होगा केन्द्र पर।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर वाहन उपनिरीक्षक (एसआई) भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 12 और 13 फरवरी को होगी। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर 7 फरवरी को अपलोड होंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। पहला और दूसरा पेपर दो-दो घंटे का और तीसरा पेपर तीन घंटे का होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव पुष्कर राज शर्मा ने बताया कि पहला पेपर 12 फरवरी को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर इसी दिन दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगा। जबकि तीसरा पेपर 13 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। ई प्रवेश पत्र 7 फरवरी को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थियों को एक फोटो पहचान पत्र और एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जानी होगी। पानी की बोतल, पर्स, बैग, मोबाइल, ज्योमेट्री बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, केलकुलेटर जैसी कोई भी वस्तु परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को बोर्ड की ओर से निर्धारित ड्रेस कोड में ही परीक्षा देने आना होगा। परीक्षार्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, ब्लेजर, शॉल पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। पुरुष अभ्यर्थियों को शर्ट, बिना जेब वाला स्वेटर (जिसमें बटन नहीं हो) पहनकर आना होगा। परीक्षा केंद्र पर स्वेटर उतारकर और सिर से स्कार्फ हटाकर तलाशी देनी होगी। महिला अभ्यर्थियों को लाख या कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात पहनकर परीक्षा केंद्र पर बैठने की अनुमति नहीं होगी। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने मोटर वाहन निरीक्षक के 197 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की थी। इनमें 168 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 29 पद अनुसूचित क्षेत्र के हैं।