रीट भर्ती 2021में एडिशनल सर्टिफ़िकेट धारियों को बाहर रखने की मांग

रीट भर्ती 2021 में एडिशनल सर्टिफ़िकेट धारियों को शामिल नहीं करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री जी से मिकर दी चेतावनी सरकार को राजस्थान युवा बैकलाॅग महासंघ के प्रदेशअध्यक्ष डीके सिर्रा बिछौछ एवं उपाध्यक्ष भीमसिंह मीना, बीरबल जी कोषाध्यक्ष धर्म राज एडवोकेट, हंसराज जी ने कहा यदि एडिशनल सर्टिफ़िकेट धारियों को शामिल किया तो अंग्रेजी विषय में तीन बर्षीय रेगुलर स्टूडेंट्स उनके खिलाफ बहुत बड़ा आन्दोलन करेंगे | क्योंकि एडिशनल सर्टिफ़िकेट धारियों के पास एक बर्षीय कोर्स होता है वह लोग बी.एसी , बी.काॅम करते हैं और बी.एड़. में भी अंग्रेजी नहीं पढ़ते हैं और फिर अंग्रेजी विषय से एक बर्षीय एडिशनल सर्टिफ़िकेट लेकर अंग्रेजी विषय का अध्यापक बनने आ जाते हैं जबकि एक बी.ए. का छात्र तीन बर्षीय रेगुलर अंग्रेजी विषय का अध्ययन करता है और बी.एड. में भी दो बर्ष अंग्रेजी विषय का अध्ययन करता है तब जाकर अंग्रेजी विषय का अध्यापक बनता है यदि एडिशनल सर्टिफ़िकेट धारियों को अंग्रेजी विषय का अध्यापक बनाया गया तो बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार जबकि हाईकोर्ट की दोनों बैंचो ने पहले इन्हें बहार कर दिया गया लेकिन फिर से इन्हें इस भर्ती में अंदर लेकर एक अच्छी गुणवत्ता शिक्षा को कमजोर बना रहे हैं ||