Rajasthan : राजस्थान में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कोटक कंपनी अभियान चलाएगी।

राजस्थान में जीवन बीमा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कोटक कंपनी अभियान चलाएगी।
कोरोना काल में जीवन बीमा का महत्व बढ़ा। अजमेर जिले में भी चलेगा विशेष जागरूकता अभियान। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
=========
यूं तो बहुत सी विदेशी कंपनियां भी आकर्षक योजनाएं प्रस्तुत कर जीवन बीमा की पॉलिसियों को बेच रही हैं। लेकिन अब राजस्थान में स्वदेशी कोटक महिंद्रा कंपनी भी जीवन बीमा के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम करेगी। कंपनी के कार्यकर्ता शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को बताएंगे कि किस प्रकार छोटी छोटी बचत कर एक करोड़ रुपए तक का जीवन बीमा करवाया जा सकता है। यदि कोई ग्रामीण व्यक्ति बीड़ी पीने का शौकीन है तो वह प्रतिदिन 10 बीड़ी वाला एक बंडल बीड़ी पी लेता है। बीड़ी का एक बंडल करीब 15 रुपए का आता है। यानी प्रतिमाह 450 रुपए और प्रतिवर्ष 5 हजार 400 रुपए का खर्च बीड़ी पर हो जाता है। इसी प्रकार सिगरेट पीने वाला शहरी व्यक्ति यदि प्रतिदिन दो सिगरेट पीता है तो उसे न्यूनतम 30 रुपए खर्च करने पड़ते हैं, यानी प्रतिमाह 900 रुपए तथा प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए से भी ज्यादा की राशि सिगरेट पीने पर खर्च हो जाती है। एक बीडी बंडल और प्रतिदिन दो सिगरेट के खर्च में एक करोड़ रुपए का दुर्घटना एवं जीवन बीमा लिया जा सकता है। ऐसे बहुत से लोग है जो शराब पर भी रोजाना पैसा खर्च करते हैं, लेकिन ऐसे लोगों ने भी जीवन बीमा नहीं ले रखा है। जबकि तम्बाकू और शराब दोनों ही स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालती है। ऐसे लोग भी हैं जो पान मसाला व तम्बाकू युक्त गुटखे पर प्रतिदिन सौ रुपए तक खर्च करते हैं। यानी एक वर्ष में 36 हजार रुपए। लोगों के छोटे छोटे खर्च और जीवन बीमा के बाद मिलने वाली राशि के बारे में ही लोगों को जागरूक किया जाएगा। राजस्थान में कोटक लाइफ इंश्योरेंस के जागरुकता अभियान की प्रभारी कामना शेखावत ने बताया कि देश की कुल आबादी के 4 प्रतिशत लोगों ने ही जीवन बीमा करवा रखा है। असल में लोग यह मानते हैं कि जीवन बीमा की राशि बेकार जाती है। लेकिन कोरोना काल में जीवन बीमा के महत्व का पता चला है। जीन परिवारों के मुखिया की मृत्यु कोरोना से हुई, उनके परिवारों को अब मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। यदि 600 रुपए प्रतिमाह के खर्च पर जीवन बीमा लिया होता तो मुखिया की मृत्यु पर एक करोड़ रुपए की राशि परिवार को मिल जाती। कोटक इंश्योरेंस का प्रयास होगा कि लोगों को जीवन बीमा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा रही है। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। अजमेर जिले में अभियान का प्रभारी ललित शर्मा को बनाया गया है। कंपनी का कार्यालय वैशाली नगर स्थित 90डिग्री कॉम्प्लेक्स में खोला गया है। अजमेर जिले में जागरूकता अभियान से जुड़े के लिए मोबाइल नंबर 9983444044 पर ललित शर्मा से संपर्क किया जा सकता है।