REET Exam : धांधली मामले को लेकर हाईकोर्ट में 28 फरवरी को होगी सुनवाई।

REET Exam लीक मामले को लेकर जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल की एकलपीठ में हुई सुनवाई के दौरान दस्तावेज रिकॉर्ड पर लेने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया।
याचिकाकर्ता मधु कुमारी नागर और भागचंद शर्मा की ओर से प्रार्थना पत्र पेश किया।राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एमएस सिंघवी ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा की हमने रीट परीक्षा सेकंड लेवल को रद्द कर दिया। भागचंद की याचिका में जो प्रार्थना की गई वह सराहनीय है । रीट मामले को लेकर अब 28 फरवरी को हाईकोर्ट सुनवाई करेगे। याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता रामप्रताप सैनी व दिनेश कुमार गर्ग ने पैरवी कर कहा की सीबीआई जांच होने तक नियुक्ति न दी जाए।