Reet Pepar : रीट पेपर वेन उलटने से गाड़ी के ड्राइवर की मौत मामला

Reet Pepar : सासंद किरोड़ी पीड़िता को लेकर पहले पहुंचे CS से मिलने, फिर मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के घर दिया धरना।

राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने शुक्रवार को पहले पीड़िता मनीष जाट को लेकर मुख्य सचिव उषा शर्मा से मुलाक़ात की और उन्हें माँग पत्र सौंपा। लेकिन मुख्य सचिव ने मिले केवल आश्वासन से संतुष्ट न होकर राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के घर के बाहर धरना जमा बैठ गए। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने धरने पर कहा कि मुख्य सचिव से सिर्फ़ आश्वासन मिला है। आश्वासन से काम चलने वाला नहीं है। पीड़िता को जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक धरने पर बैठा रहूँगा। इस बीच मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी मौक़े पर पहुंच गए ओर मुख्य सचिव से बात की। गुढ़ा ने कहा, रात को मुख्यमंत्री से बात करूँगा। पीड़िता को न्याय मिलना ही चाहिए। वह मेरे विधानसभा क्षेत्र की भी है। डॉक्टर मीणा पीड़िता के साथ अभी भी राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर धरने पर बैठे हुए है।

यह है पूरा मामला।
दरअसल रीट पेपर ले जा रही वेन के उलट जाने से पीड़िता के पति गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई थी। पीड़िता को अंदेशा है कि इस दुर्घटना के पीछे कोई षड्यंत्र हैं। गुरूवार को मनीष ईडी दफ्तर पर डॉ. किरोड़ीलाल के साथ धरने पर बैठी थी। खुले में रात वहीं गुजारी थी। शुक्रवार को वहां से उठ पहले मुख्य सचिव से मुलाकात की फिर गुढ़ा के निवास पर धरना जमा दिया।
देखें वीडियो