Reet : रीट पर रारःगहलोत सरकार SOG जांच से संतुष्ट, उधर भाजपा सीबीआई जांच पर अड़ी।

Reet :राजस्थान मे रीट परीक्षा अनियमितता मामले में विधानसभा में जारी गतिरोध आगे भी जारी रहेगा। गहलोत सरकार ने इस प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग को सिरे से खारिज कर दिया है। भाजपा विधायक दल ने भी साफ कर दिया है कि जब तक सरकार मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाने का एलान करती है, तब तक सड़क और सदन में भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।  विधानसभा में सदन की कार्रवाही के बाद संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल ने बयान देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार का रुख साफ है कि रीट परीक्षा मामले की सीबीआई जांच नहीं करवाएंगे,चाहे भाजपा कितना ही दबाव क्यों न डाले। धारीवाल ने यह भी कहा कि जब एसओजी इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है और पूर्व में भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक से जुड़े प्रकरणों सहित कई बड़े प्रकरणों की एसओजी ने ही जांच की तो फिर आज सीबीआई जांच की मांग का क्या औचित्य है। धारीवाल ने यह साफ कर दिया कि बीजेपी चाहे कितना भी विरोध-प्रदर्शन करे और सदन में गतिरोध उत्पन्न करे, लेकिन सरकार अपने रुख पर कायम रहेगी। धारीवाल ने इस दौरान यह भी कहा कि सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने तोता बताया था और विधानसभा हो या लोकसभा, यह लोकतंत्र के मंदिर हैं जिनकी गरिमा को रखना चाहिए।
भाजपा का भी रुख साफ, जारी रहेगी  सीबीआई जांच की मांग।
उधर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने भी यह साफ कर दिया है कि सीबीआई जांच की मांग नहीं माने जाने तक भाजपा का संघर्ष और विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। कटारिया ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने रुख पर कायम है तो भाजपा ने भी यह स्पष्ट कर दिया है कि हम पीछे नहीं हटने वाले। कटारिया ने कहा कि सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी, लेकिन यह साफ है कि सीबीआई जांच की मांग नहीं माने जाने तक भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा।